सुबह घनी धुंध, दोपहर में निकली धूप
घनी धुंध व सर्द हवा के बीच रविवार की सुबह हुई।
जागरण संवाददाता, फरीदकोट
घनी धुंध व सर्द हवा के बीच रविवार की सुबह हुई। दिन में दस बजे तक धुंध का प्रकोप इतना ज्यादा रहा कि सामने 40 मीटर बामुश्किल से दिखाई दे रहा था। दिन में एक बजे के लगभग धूप निकली, तो लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली। धूप निकलने पर सर्द हवाएं भी थमी, जिससे लोगों धूप में बैठे हुए देखा गया, बाजारों में भी रौनक दिखाई पड़ी।
रविवार दिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और रात्रि में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियश रहा। सुबह घनी धुंध के कारण सड़कों पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया। दस बजे के बाद धुंध धीरे-धीरे छटनी शुरु होने पर वाहन चालकों को राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से मौसम में असामन्य रूप से बदलाव देखा जा रहा है, इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बताया जा रहा है। इसी का परिणाम है, कि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका परिणाम मैदानी हिस्सों में प्रचंड सर्दी के रूप में दिखाई दे रहा है।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिर्वसिटी के क्षेत्रीय कार्यालय फरीदकोट के मौसम विज्ञानी डाक्टर सुधीर मिश्रा ने बताया कि आने वाले 48 घंटे में मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है, सुबह व शाम के समय धुंध का प्रकोप दिखाई देगा, जबकि दिन में दोपहर के समय धूप निकलेगी। ----------------- ब्राह्मण सभा ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल, जूते और कपड़े
संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब
श्री ब्राह्मण सभा मुक्तसर की ओर से सभा के प्रधान केवल शर्मा के नेतृत्व में नई दाना मंडी में जरूरतमंदों को कपड़े, कंबल, चप्पल, जूते इत्यादि बांटे गए। समारोह में प्रधान केवल शर्मा ने नगरपालिका के चुनावों में जितने भी ब्राह्मण उम्मीदवार खड़े हुए हैं सभी का पूरी तरह से साथ देने का भी ऐलान किया। कुछ कलाकारों और वेब सीरीज के जरिए हिदू देवी देवताओं का जो अपमान किया जा रहा है इसपर भी ब्राह्मण समाज ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सरकार को इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।