ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट फरीदकोट गुरजीत सिंह ने जिले की सीमा के भीतर ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:47 PM (IST)
ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी
ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी

जांस, फरीदकोट

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट फरीदकोट गुरजीत सिंह ने जिले की सीमा के भीतर ड्रोन या अन्य उड़ने वाली वस्तुओं के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन की मदद से शरारती तत्वों से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।आम लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को विवाह व अन्य धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ड्रोन का प्रयोग करना है तो कार्यालय उपायुक्त से अग्रिम स्वीकृति ली जाएगी। बिना इसकी मंजूरी के ड्रोन का इस्तेमाल करते पाए जाते पाए गए तो कार्यालय के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी । ये आदेश 13 अगस्त, 2021 तक लागू रहेंगे।

chat bot
आपका साथी