पुलिस ने बंद करवाई गैर जरूरी दुकानों

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण गोर जशरी वस्तुओं की दुकाने बंद करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:50 PM (IST)
पुलिस ने बंद करवाई गैर जरूरी दुकानों
पुलिस ने बंद करवाई गैर जरूरी दुकानों

संवाद सहयोगी, सादिक

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण पंजाब सरकार की तरफ से पिछले दिनों जारी की हिदायतें अनुसार गैर जरूरी दुकानों को बंद रखने के हुक्म जारी किए गए हैं। सादिक में कुछ दुकानदारों की तरफ से दुकानों को खोला गया था और उन को देख कर दूसरे दुकानदारों ने भी दुकानों खोलनीं शुरू कर दीं।

व्यापार मंडल सादिक के प्रधान सुरिन्दरपाल सेठी ने दुकानदारों को कोरोना महामारी से बचने और पहले ही मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों को किसी भारी जुर्माने से बचने के लिए सरकार के हुक्मों का पालन करने की विनती की गई। परचून दुकानदारों ने कहा कि पहले लोहे की खुली दुकानों को बंद करवाया जाए। व्यापार मंडल सादिक ने थाना सादिक को इस स्थिति से वाकिफ करवाया। थाना सादिक के एएसआइ चरनजीत सिंह ने गैरजरूरी दुकानों को बंद करवाया और दो दुकानदारों के चालान काटे। दुकानदारों को आगे से दुकानों न खोलने की चेतावनी देते कहा कि यदि अब किसी दुकानदार ने नियमों का उल्लंघन किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोहे की दुकान करते दुकानदारों और व्यापार मंडल के प्रधान सुरिन्दरपाल सेठी के बीच काफी बहसबा•ाी भी हुई। दुकानदारों ने सरकार से मांग करते कहा कि सभी दुकानों को सीमित समय के लिए खोलने की इजा•ात दी जाए। ---------------- गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद करवाई

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर पंजाब सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के मुताबिक कुछ दुकानदारों को छोड़ कर सभी गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हुए हैं। दुकानदारों द्वारा सरकार की हिदायतों को दरकिनार कर अपनी दुकानों को खोल कर सरकार की हिदायतों की धज्जियां उडाई जा रही है।

थाना मुखी हरजीत सिंह मान ने पुलिस को साथ लेकर शहर में खुली गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद करवाई। कोरोना नियमों का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों को काबू किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पंजाब सरकार के नियमों के उलट जो भी दुकानदार गैर जरूरी वस्तुओं की दुकान खोलेगा तथा जो भी व्यक्ति बिना किसी काम के शहर में वाहन लेकर इधर उधर घूमेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जएगी। उन्होंने शहर वासियों को अपील की है कि पंजाब सरकार की हिदायतों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी