पूर्व कार चालक ही निकला लूट का मास्टर माइंड, सोने के गहने व कार बरामद

पुलिस ने कैंट रोड निवासी एक महिला वकील के घर पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपित गिरफ्तार किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:30 AM (IST)
पूर्व कार चालक ही निकला लूट का मास्टर माइंड, सोने के गहने व कार  बरामद
पूर्व कार चालक ही निकला लूट का मास्टर माइंड, सोने के गहने व कार बरामद

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पुलिस ने कैंट रोड निवासी एक महिला वकील के घर पर लूट की वारदात का पर्दाफाश कर वकील के पूर्व चालक और उसके साथी को काबू करलूटे गए समान की बरामदगी कर ली है।

मंगलवार को सीआइए स्टाफ में एसपी (डी) सेवा सिंह मल्ली ने बताया कि 28 नवंबर 2020 की रात को न्यू कैंट रोड निवासी एक महिला एडवोकेट सुरिंदरजीत कौर गिल की कोठी की दीवार फांद कर कर लुटेरों ने उनके बंदी बना कर स्विफ्ट डिजायर कार और लाखों रुपये के गहने और घड़ियां आदि की लूट ली थी जिस संबंधित थाना सिटी में केस दर्ज किया गया था। सीआइए स्टाफ के सहायक थानेदार जगसीर सिंह और स्टाफ की तरफ से जब 10 जनवरी को नाकाबंदी की हुई थी, तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार जिसमें दो नौजवान सवार थे को पुलिस द्वारा रोका गया। कार चला रहे नौजवान की तरफ से कार की मालिकी के बारे में जब कोई सबूत पेश न किए गए, तो इससे सख्ती के साथ पूछताछ करने पर उन्होंने माना कि उन्होंने यह कार एक महिला एडवोकेट के घर से चोरी की है। उन्होंने बताया कि आरोपित हरमन सिंह निवासी आलम वाला थाना बाघापुराना जिला मोगा हाल आबाद न्यू कैंट रोड गली नंबर 8 फरीदकोट जो एक साल पहले महिला एडवोकेट की कार पर ड्राइवरी करता था को एडवोकेट परिवार के बारे में पता था। उसने अपने साथी दूसरे आरोपित सतनाम सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह निवासी गली नंबर 1, सुंदर नगर, हरिंदरा नगर फरीदकोट के साथ मिल कर उक्त घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने माना कि लूटे गए सोने के गहनों में से कुछ गहने समालसर (मोगा) के एक सुनार को बेच कर मिले 50,000 रुपये में से कुछ खर्च करके कार का रंग बदल दिया, और कुछ रकम नशा आदि करने पर खर्च कर दी। पांच हजार रुपये जो हरमन सिंह ने अपने घर की अलमारी में रखे हुए थे के अलावा दो घड़ियां लेडीज, दो जोड़े टाप्स शुद्ध मोतियों वाले, एक जोड़ी कांटे, एक जुगनी, एक सोनो की चूड़ी, एक चूड़ी नग वाली, रिग नग और स्विफ्ट डिजायर कार जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बनती है बरामद कर लिए गए हैं। अरोपितों का पुलिस रिमांड ले कर ओर पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी