फरीदकोट में तीन लोगों की मौत, 155 संक्रमित

कोरोना पीड़ितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:39 PM (IST)
फरीदकोट में तीन लोगों की मौत, 155 संक्रमित
फरीदकोट में तीन लोगों की मौत, 155 संक्रमित

जासं, फरीदकोट

कोरोना पीड़ितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को आए कोरोना रिपोर्ट में जिले में कुल 155 लोग संक्रमित मिले, जबकि 235 लोग महामारी को मात देने में सफल रहे। महामारी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। फरीदकोट सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने बताया कि वह कोशिश कर रहे है कि जिले में पर्याप्त मात्रा वैक्सीनेशन की उपलब्धता रहे।अब तक जिले में 91 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। बाक्स

कोरोना अपडेट-

नए मरीज:155,

कुल मरीज:10500,

एक्टिव मरीज: 1833,

स्वस्थ हुए मरीज: 8485,

नई मौत:3,

रविवार को स्वस्थ हुए: 235,

कुल मौते: 182,

कुल सैंपलों की हुई जांच-127649 -------------------- वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित होने पर ज्यादा समस्या नहीं

जासं, फरीदकोट

कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन की दोनों डोज लगाए जाने के उपरांत कोरोना संक्रमित होने वाले व्यक्ति को ज्यादा परेशानी नहीं होती है। सहजता से एहतियात बरतने के साथ वह जल्दी से ठीक हो जाता है। यह कहना है कि दस महीने बाद दोबारा कोरोना की चपेट में आने वाले सेहतकर्मी विदर का।

विदर ने बताया कि वह पहली बार अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे, तब उन्हें कई तरह की परेशानियों होने के साथ बहुत ज्यादा कमजोरी हो गई थी। जनवरी 2021 में वैक्सीन आई, और हेल्थ वर्करों को लगनी शुरू हुई तो उन्होंने वैक्सीन की उन्होंने नियम के अनुसार दोनों डोज ले ली। इस बार वह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमित हुए, परंतु वैक्सीन लगने के कारण उन्हें कुछ ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्हें इस बार कमजोरी भी महसूस नहीं हो रही है, ऐसे में वह सभी लोगों से अपील करना चाहते है कि सभी लोग आगे बढ़कर वैक्सीन जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी