विकास कार्यो के लिए 20 करोड़ के टेंडर जारी

फरीदकोट के विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि नगर कौंसिल के तहत विकास कार्यो के लिए 20 करोड़ के टेडर जारी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:44 PM (IST)
विकास कार्यो के लिए  20 करोड़ के टेंडर जारी
विकास कार्यो के लिए 20 करोड़ के टेंडर जारी

जासं,फरीदकोट

फरीदकोट के विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने नगर कौंसिल के तहत आने वाले इलाकों,कालोनियों में सीवरेज इंटरलाकिग सड़कों पर पेयजल आदि की सप्लाई के काम जल्द पूरे करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने नगर कौंसिल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सीवरेज, जलापूर्ति आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि सरकार ने शहर में सीवरेज के लंबित कार्यों, हाउस कनेक्शन, इंटरलाकिग व सड़कों आदि पर 20 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। इससे रायल सिटी, साई एंक्लेव के अलावा शहर के वंचित हिस्सों में सीवरेज कार्य होंगे और उसके बाद इन क्षेत्रों में इंटरलाकिग व सीवरेज कनेक्शन बनेंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर व‌र्क्स में नए ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना करने, पेयजल सप्लाई पाइपों के अपग्रेडेशन, कनेक्शन सहित पेयजल सप्लाई व अन्य कार्यों पर 10 करोड़ रुपये खर्च की जा रही है। उन्होंने उक्त विभागों के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए कि बरसात के मौसम से पहले अधिकतर कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए शहर में करीब 21 किमी पाइप लाइन बिछाई जाएगी जबकि सीवरेज के लंबित कार्यों में करीब 30 किमी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। सीवरेज का काम पूरा होने के बाद पानी को शहर से बाहर अरैयावाला कला स्थित नवनिर्मित ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा गुरु अर्जन देव नगर, भान सिंह कॉलोनी, शाहबाज नगर, डोगर बस्ती, मैखाना माहल, साईं एन्क्लेव आदि क्षेत्रों में पेयजल पाइपे बिछाई जाने के बाद पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

इस मौके पर नगर कौंसिल के प्रधान नरेंद्रपाल सिंह निदा, एक्सियन सीवरेज बोर्ड पारूल गोयल, एक्सईएन पीएसपीसीएल मनदीप सिंह, एक्सईएन वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन विपन सिगला, एसडीओ रतनजोत सिंह, एसडीओ गुरपाल सिंह, जेई गुरप्रीत सिंह, ईओ अमृतलाल, एमई राकेश काम्बोज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा जंगीर सिंह, अमित कुमार जुगनू, सजल गुप्ता, करमजीत सिंह टैहना व ठेकेदार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी