जिले के 85 स्मार्ट स्कूलों में स्टाफ रूम भी बनेंगे स्मार्ट

पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा का मानक ऊंचा उठाने के लिए प्रयास किए रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:08 PM (IST)
जिले के 85 स्मार्ट स्कूलों में स्टाफ रूम भी बनेंगे स्मार्ट
जिले के 85 स्मार्ट स्कूलों में स्टाफ रूम भी बनेंगे स्मार्ट

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा का मानक ऊंचा उठाने के लिए किए गए उपरालों के चलते पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में पहले स्थान प्राप्त हुआ है। पंजाब सरकार के इस प्रयास से ही शिक्षा विभाग फरीदकोट के अधीन आते 85 हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्मार्ट स्कूलों में तबदील हुए हैं। इस बड़ी प्राप्ति के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्मार्ट स्कूलों के स्टाफ रूम को स्मार्ट स्टाफ रूम में तब्दील करने के लिए 1.09 करोड़ रुपये जारी की गई है। इस योजना के अंतर्गत फरीदकोट सुसत के सभी 85 स्मार्ट स्कूलों के स्टाफ रूम भी स्मार्ट बनाऐ जाएंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर श्री विमल कुमार सेतिया ने दी।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अलग -अलग बैठकों के दौरान स्कूल मुखियों की तरफ से स्मार्ट क्लास रूमों की तर्•ा पर स्मार्ट स्टाफ रूम बनाने के दिए गए सुझव के मद्देन•ार पंजाब के शिक्षा मंत्री ने यह कदम उठाया है। जिले के 85 हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के स्टाफ रूम को नया रूप देने के लिए 3000 रुपए प्रति स्टाफ रूम फंड जारी किए गए हैं और बाकी प्रबंध स्कूलों की तरफ से अपने स्त्रोतों से किया जाएगा। इस राशि फर्नीचर, खिड़कियाँ, दरवा•ो अंदर से और बाहर से आकर्षक पेंट करवाने, स्टाफ रूम में बाला वर्क करवाने, महान श़ख्िसयतों की तस्वीरों लगवाउण, स्टाफ के •ारूरी समान के लिए रैक और अलमारियों की सुविधा, बिजली प्रबंधों आदि के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इस मकसद के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से फरीदकोट सुसत के 85 स्मार्ट स्कूलों के लिए 2.55 लाख रुपए भी राशि जारी की गई है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी सतपाल, उप •िाला शिक्षा अफसर प्रदीप दयोडा, जसबीर जस्सी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी