सीवरेज की पाइप को मुख्य लाइन से जोड़ा

जब भी शहर में बरसात होती थी वार्ड 1 9 तथा 11 में बरसाती पानी की निकासी की समस्या थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:02 PM (IST)
सीवरेज की पाइप को मुख्य लाइन से जोड़ा
सीवरेज की पाइप को मुख्य लाइन से जोड़ा

संवाद सूत्र, जैतो :

जब भी शहर में बरसात होती थी वार्ड 1, 9 तथा 11 में बरसाती पानी की निकासी की समस्या बनी रहती थी। वार्ड निवासियों की मांग थी कि सीवरेज से बरसाती पानी की निकासी का ठोस समाधान किया जाए। इसी मांग व समस्या का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता सूरज भारद्वाज ने मंगलवार को सीवरेज अधिकारियों से मिलकर उक्त वार्डों की सीवरेज पाईपों को मुख्य सीवरेज पाईप से जोड़ दिया गया। पंजाब सीवरेज बोर्ड के जेई सुखजीत सिंह के अनुसार उक्त वार्डों की छोटी सीवरेज पाईपों को मुख्य सीवरेज पाईप से जोडऩे के उपरांत अब बरसाती पानी की निकासी में तेजी आ जाएगी।

इस अवसर पर पार्षद राजू, भिदर सिंह, प्रदीप गर्ग, एडवाकेट मदन बाँसल, सुखविन्दर गर्ग, पूर्व पार्षद हरी सिंह व पम्मा सिंह आदि हाजिर थे। ------------------- स्टोनों यूनियन का प्रदर्शन मोहाली में आज

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

कांग्रेस पार्टी की तरफ से 2017 की पंजाब विधानसभा चुनाव के समय किया गया घर-घर रोजगार का वायदा अब सरकार के गले की हड्डी बनता जा रहा। पंजाब के बेरोजगार नौजवानों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अब पंजाब भर के बेरोजगार स्टेनो भी सरकार खिलाफ खड़े हो गए हैं।

मंगलवार को फरीदकोट में बेरोजगार स्टेनो ने जहां सरकार के खिलाफ रोष-प्रदर्शन किया वहां ही उन्होंने कहा कि 23 जून को पंजाब के समूह स्टेनो मोहाली में रोष-प्रदर्शन करेंगे और वहां उनका प्रदर्शन उतनी देर जारी रहेगा जितनी देर सरकार उनकी नौकरियां संबंधित नोटिफिकेशन जारी नहीं करती। इसमें स्टोनों का कोर्स करवाने वाले सेंटर संचालक भी जिले भर से शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी