बेअदबी मामलों में इंसाफ के लिए हस्ताक्षर मुहिम शुरू

हलका मोड़ मंडी के कांग्रेस के हलका इंचार्ज भुपिन्दर सिंह गोरा ने प्रेस कांफ्रेंस की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:24 PM (IST)
बेअदबी मामलों में इंसाफ के लिए हस्ताक्षर मुहिम शुरू
बेअदबी मामलों में इंसाफ के लिए हस्ताक्षर मुहिम शुरू

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

हलका मोड़ मंडी के कांग्रेस के हलका इंचार्ज भुपिन्दर सिंह गोरा की तरफ से सोमवार को फरीदकोट में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री गुर ग्रंथ साहब बेअदबी मामले को ले कर इंसाफ की मांग करते हुए पंजाब मंगदा इंसाफ के अंतर्गत एक आनलाइन हस्ताक्षर मुहिम की शुरुआत की गई। इसके लिए एक वेबसाईट लांच की गई जिसके द्वारा लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस आनलाइन हस्ताक्षर मुहिम का हिस्सा बने और अपनी राय दे, जिससे जन आंदोलन बना अदालत में एक पटीशन दायर की जा सके। छह साल से इंसाफ की मांग कर रहे पंजाबियों को इंसाफ मिल सके। उन्होंने बताया कि बहबिल गोलीकांड के दौरान पुलिस की गोली के साथ मरने वाले दोनों सिखों के परिवारों को भी साथ लिया गया

भुपिन्दर गोरा ने कहा कि चाहे समकालीन सरकार हो या मौजूदा सरकार इंसाफ देने में फेल साबित हुई हैं। अब बेअदबी मामलों में राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जांच टीमों की तरफ से सबूतों के साथ तथ्य सामने लाए गए हैं, कि डेरा सिरसा में बेअदबी की साजिश रची गई, परन्तु आज तक डेरा प्रमुख से पूछताछ नहीं हो सकी, उल्टा उनको भाजपा सरकार की तरफ से सहूलियतें दी जा रही हैं, जिससे आने वाले मतदान में डेरा समर्थकों की वोटों को बटोरा जा सके। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक इस मुहिम के साथ जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि बेअदबी किसी भी धर्म की हो माफी योग्य नहीं, इसलिए सभी धर्मों के लोगों को एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा, और इस हस्ताक्षर मुहिम के साथ वह अदालतों में अपनी मांग रख सकेंगे।

chat bot
आपका साथी