दस दिन में सिर्फ सात हजार लोगों को लगी वैक्सीन

अब लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:26 PM (IST)
दस दिन में सिर्फ सात हजार लोगों को लगी वैक्सीन
दस दिन में सिर्फ सात हजार लोगों को लगी वैक्सीन

प्रदीप कुमार सिंह, फरीदकोट

अब लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे है, तो सेहत विभाग उन्हें वैक्सीन लगा पाने में अपने को असमर्थ पा रहा है। जिले में जितनी वैक्सीन सेहत विभाग को मिल रही है वह एक दिन की भी मांग पूरी करने में सक्षम नहीं है। आलम यह है कि 16 जुलाई से अब तक सात हजार लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है। हालांकि जिले में अब तक 180037 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है, जो कि जिले की कुल साढ़े 27 फीसद है। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सेहत विभाग ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

एनपीए में कटौती किए जाने से नाराज सरकारी डाक्टरों द्वारा व्यापक पैमाने पर हड़ताल की जा रही है, परंतु जनहित में हड़ताली डाक्टरों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को अपनी हड़ताल से बाहर रखा गया है, जिसके कारण बिना किसी व्यवधान के वैक्सीनेशन का कार्य जिले में आगे बढ़ रहा है। हालांकि कोवाशील्ड की कमी के चलते दूसरी डोज लगवाने वाले लोग कोरोना वैक्सीनेशन साइटों व कैंपों का चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें निराशा हाथ लग रही है। जून की अपेक्षा जुलाई माह में महामारी की संक्रमण दर और मृत्यु दर निचले स्तर पर पहुंच गई। शनिवार को जिले में कोरोना महामारी का एक ही संक्रमित मामला सामने आया।

सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य भलीभांति आगे बढ़ रहा है, परंतु नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई न होने से वैक्सीनेशन का कार्य कुछ हद तक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 180037 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनसेट

अब तक 1. 80 लाख डोज लगी -हेल्थ वर्करों को पहली डोज-6798,

-हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज-4369,

-फ्रंट लाईन वर्करों को पहली डोज-15490,

-फ्रंट लाईन वर्करों को दूसरी डोज-3852,

-45 से 59 को पहली डोज-45684,

-45 से 59 को दूसरी डोज-15077,

-सीनियर सिटीजनों को लगी पहली डोज-36030,

-सीनियर सिटीजनों को लगी दूसरी डोज-10664,

-18 से 44 आयु वर्ग को लगी पहली डोज-39344,

-18 से 44 आयु वर्ग को लगी दूसरी डोज-2729, इनसेट

अब तक कुल प्रयोग हुई वैक्सीन की शीशी-17881, -कोवाशील्ड-13546,

-कोवासिन- 2014,

-स्टेट कोवाशील्ड-2066,

-स्टेट कोवासिन-255, बाक्स-

एक जुलाई को जिले में कोरोना की स्थित- नए मरीज:11,

कुल मरीज:13709,

एक्टिव मरीज: 148,

स्वस्थ हुए मरीज: 13256,

नई मौत:0,

स्वस्थ हुए:14,

कुल मौते: 305,

कुल सैंपलों की हुई जांच-213311, बाक्स-

24 जुलाई कोरोना की जिले में स्थित-

नए मरीज:1

कुल मरीज:13815,

एक्टिव मरीज: 26,

स्वस्थ हुए मरीज: 13478,

नई मौत:0,

स्वस्थ हुए:3,

कुल मौते: 311,

कुल सैंपलों की हुई जांच-229678,

इनसेट

तेजी से नीचे गिरा कोरोना का ग्राफ जून महीने में जिले में मिले 1119 कोरोना संक्रमित, 39 लोगों की गई जान, जबकि जुलाई माह के 24 दिनों में कुल 106 नए संक्रमित मिले और 6 लोगों की महामारी के कारण मृत्यु हुई।

chat bot
आपका साथी