मुफ्त कानूनी सहायता लेने की जानकारी दी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदकोट सुमित मल्6ोत्रा के नेतृत्व में सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:30 PM (IST)
मुफ्त कानूनी सहायता लेने की जानकारी दी
मुफ्त कानूनी सहायता लेने की जानकारी दी

जासं, फरीदकोट

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदकोट सुमित मल्होत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम सचिव अमन शर्मा के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय जागरूकता अभियान के तहत, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण वृद्व आश्रम में जागरूकता सेमिनार आयोजित करता है। साथ ही गाइडर एनजीओ के सहयोग से बाबा फरीद ला कालेज फरीदकोट में एक सेमीनार का भी आयोजन किया गया। इन संगोष्ठियों के दौरान उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्थता और लोक अदालतों जैसी नालसा योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। बाद में दोपहर बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव अमन शर्मा ने आधुनिक सुधार संस्थान (केन्द्रीय जेल), फरीदकोट का दौरा किया और कैदियों की शिकायतें सुनीं।

chat bot
आपका साथी