40 हजार रुपये रिश्वत लेता सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर धरा

विजिलेंस ब्यूरो ने सेल्स टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर विकास कुमार को 40 हजार रुपये रिश््त लेते गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:43 PM (IST)
40 हजार रुपये रिश्वत लेता सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर धरा
40 हजार रुपये रिश्वत लेता सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर धरा

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

विजिलेंस ब्यूरो ने सेल्स टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर विकास कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते को रंगो हाथों काबू किया है।

विजिलेंस ब्यूरो रेंज फरीदकोट के सीनियर कप्तान पुलिस परमजीत सिंह विर्क ने बताया कि शिकायतकर्ता दीपक गोयल ने विजिलेंस विभाग मोगा के डीएसपी केवल किशन के पास आ कर बयान लिखाया कि उसके पिता अशोक कुमार की फरीद इंटरप्राइजेज नाम की खिलौने बनाने की फर्म है। 6 जनवरी को लुधियाना से प्लास्टिक दाना करीब 45 क्विटल खरीद कर कैंटर के द्वारा लुधियाना से फरीदकोट लाया जा रहा था। इसे फाजिल्का के ईटीओ राजीव पुरी की तरफ से रोक कर चेक किया गया। बिल न होने के कारण बाघापुराना में चालान काट कर कैंटर को थाना बाघापुराना में बंद करवा दिया। चालक की तरफ से चालान दीपक गोयल को भेजा गया जिस पर राजीव पुरी ईटीओ का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। दीपक ने ईटीओ के साथ बात की तो ईटीओ ने कहा कि आपकी गाड़ी बंद कर दी है। बिल अबोहर आ कर दिखाओ। शिकायतकर्ता की तरफ से संपर्क करने पर उन्होंने बिट्टू के ढाबे, गिद्दड़बाहा में आ कर विकास कुमार इंस्पेक्टर को मिलने के लिए कहा। इंस्पेक्टर ने उसे कहा कि तुम्हारे पकडे़ गए माल की कीमत 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से करीब 4 लाख 50 हजार रुपये बनती है। 118 फीसदे पेनेलटी डाल सकते हैं, परंतु, यदि हमें 80 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर के दो तो तुम्हारा फायदा कर देंगे। 40 हजार रुपये में सौदा तय हो गया।

दीपके ने डीएसपी विजिलेस ब्यूरो केवल किशन मोगा के पास अपना बयान लिखाया। ट्रैप लगा के विकास कुमार सेल टैक्स इंस्पेक्टर फाजिल्का को 40,000 रुपये रिश्वत लेते सरकारी गवाहों की हाजरी में मलोट से रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी