12 लोगों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सादा पत्ती माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

राज्य में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से अपने पाँव पसारने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:14 PM (IST)
12 लोगों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सादा पत्ती माइक्रो कंटेनमेंट  जोन घोषित
12 लोगों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सादा पत्ती माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

संवाद सूत्र, जैतो

राज्य में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से अपने पाँव पसारने लगी है। उप मंडल मेजिस्ट्रेट डा. मनदीप कौर ने बताया कि सिविल सर्जन फरीदकोट की रिपोर्ट के अनुसार जैतो की सादा पत्ती (खूह वाली गली/बिशम्बर वाली गली) में 12 लोगों के कोरोना पाजिटिव आने के कारण इस गली के प्रभावित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में कार्य साधक अफसर नगर कौंसिल जैतो जरूरी वस्तुओं की सप्लाई यकीनी बनाएंगे। एसएमओ इस गली में रहते लोगों के जरूरी टेस्ट और मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि कमलदीप सिंह लेक्चरर कामर्स सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़किया) (95012-00107) प्रात: 6 बजे से बाद दोपहर 2 बजे तक, शिव नारायण एसएस मास्टर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) जैतो (94630-93021) बाद दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक, भूपिंदर दुग्गल टीचर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) जैतो (84272-00977) रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसी तरह अमृतपाल सिंह एआर कोआपरेटिव सोसायटी जैतो (98886-37547) इस जोन की निगरानी रखेंगे और किसी भी तरह की समस्या होने पर संबंधित उप मंडल मैजिस्ट्रेट को जानकारी देंगे। ------------------- मुक्तसर में 73 नए कोरोना संक्रमित, 20 हुए सेहतमंद

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 73 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। 20 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिगला ने बताया कि मुक्तसर में 20, मलोट में 19, गिद्दड़बाहा में पांच, कटोरेवाला में एक, सौथा में एक, बरीवाला में एक, बादल में एक, लंबी ढाब में एक, रत्ता खेड़ा में एक, कोटली संगर में एक, आलमवाला में चार, बाम में एक, बुर्ज सिधवा में एक, खाने की ढाब में एक, बुट्टर बुखआ में एक, खूडियां महासिघ वाला में एक, नंदगढ़ में एक, उदेयकरण में एक, फकरसर में एक, किलियांवाली में छह, कखांवाली में एक, महिना में एक, ईनाखेड़ा में एक मरीज की पुष्टि हुई है। अबतक 115 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा 4528 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 647 लोगों कोरोना से पीड़ित है। जिले में शुक्रवार को 797 लोगों की सैंपलिग की गई है तथा अब 2976 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी