सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आरटीए फरीदकोट परमदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 03:27 PM (IST)
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आरटीए फरीदकोट परमदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें पीडब्ल्यूडी, मंडी बोर्ड, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

आरटीए परमदीप सिंह ने कहा कि यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए, सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न सेमिनार, जागरूकता अभियान भी आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा, हमारी जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए हमें यातायात नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, मंडी बोर्ड, नगर परिषदों, स्वास्थ्य विभाग, पीआरटीसी, पंजाब पुलिस को सडक़ यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए किए गए सड़क सुरक्षा उपायों से अवगत कराया। वाहन, आम जनता के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर, ट्रैफिक लाइट और रिफ्लेक्टर की स्थापना, वाहनों की फिटनेस जांच, सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहनों की विशेष जांच की गई, स्पीड गवर्नर, सड़क सुरक्षा संगोष्ठी आदि का आयोजन किया गया।

बैठक में लवप्रीत कौर तहसीलदार जैतो, सतपाल जिला शिक्षा अधिकारी, अनिल शर्मा एमई नगर नगर कौंसिल कोटकपूरा, प्रवीण काला एनजीओ, वकील सिंह उप निरीक्षक, सुखजीत सिंह नायब तहसीलदार कोटकपूरा, दविदर सिंह एसडीओ पंजाब मंडी बोर्ड, नवीन कुमार एसडीओ पीडब्ल्यूडी आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी