झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र

72वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय आयोजन पूरी श्रद्धा और उत्साह से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 09:00 AM (IST)
झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र
झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

72वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय आयोजन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ यहां नेहरू स्टेडियम में होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि रविद्र कुमार कौशिक कमिश्नर फरीदकोट होंगे। वह ध्वजारोहण करेंगे और जिले के लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल डीसी विमल कुमार सेतिया के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, एडीसी गुरजीत सिंह, पूनम सिंह एसडीएम फरीदकोट आदि मौजूद रहे।

डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया ने अधिकारियों से कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार इस बार कोविड-19 के कारण बच्चों के पीटी शो व सभ्याचारक गतिविधियां नहीं होगी। कुछ विभागों द्वारा निकाली जानी वाली झांकियां विशेष आकर्षण होंगे। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए गर्व का दिन है, इस दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था, गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है। उन्होंने समूह पदाधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वे लगन से अपनी ड्यूटी करें और आयोजन की सफलता में लगन से योगदान दें।

इस मौके पर कुलदीप सिंह सोही एसपी (एच), सेवा सिंह माली एसपी (एच), यादविदर सिंह डीएसपी, डीईओ माध्यमिक सतपाल, प्रदीप देवड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार परमजीत सिंह, जसबीर जस्सी जिला मीडिया समन्वयक, सचिव रेडक्रास सोसायटी सुभाष चंद्र, महेंद्रपाल आदि उपस्थित रहे। --------स्वतंत्रता सेनानी जगदीश प्रसाद का किया सम्मान

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

गणतंत्र दिवस पर 100 वें साल में प्रवेश करने की खुशी में स्वतंत्रता संग्रामी जगदीश प्रसाद शर्मा का विशेष सम्मान हंस राज मेमोरियल इंस्टीट्यूट बाजाखाना में लायंस क्लब रायल कोटकपूरा, विश्वास कोटकपूरा और बाजाखाना की तरफ से सम्मानित किया गया। उनको 100वें साल में प्रवेश करने पर जन्म दिन की बधाई देते उन की लम्बी उम्र की कामना करते केक काट कर खुशी साझी की।

इस मौके बच्चे ने रंगारंग प्रोगराम पेश किया और देश भक्ति के गीत गाए। बच्चों की पेशकारियों से खुश हो कर क्लबों की तरफ से 2100 रुपए का इनाम दिया गया, और बच्चों को बिस्कुट भी बाटे गए। क्लबों के समूह अधिकारियों की हाजरी में जगदीश प्रसाद ने राष्ट्रीय झडा लहराया और बच्चों की तरफ से राष्ट्रीय गीत गाया गया। प्रोगराम के अंत में इंस्टीट्यूट के चेयरमैन दर्शनपाल शर्मा, प्रिंसिपल परमिंदर कौर और कालेज के वाइस प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।

इस मौके क्लबों के रिजनल प्रबंधक राजिंदर सिंह सरा, गुरिदर सिंह

मंहंदीरत्ता, भक्त सिंह चहल, सुरजीत सिंह घुल्यानी, हरप्रीत सिंह चाना,

नरजिंदर सिंह खारा, नंबरदार सुखविन्दर सिंह पप्पू, मनजीत सिंह लवली, रछपाल सिंह भुल्लर, डा. रूप मुहम्मद, जगरूप सिंह रोमाना, सुखदेव सिंह, बरिन्दरपाल शर्मा, हरप्रीत सिंह धनोआ, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी