21 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सम्मानित

पंजाबियों को इस बात का गर्व है कि आजादी के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिये।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 05:51 PM (IST)
21 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सम्मानित
21 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सम्मानित

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

पंजाबियों को इस बात का गर्व है कि आजादी के लिए लंबे संघर्ष में पंजाबियों ने अकेले 80 फीसद बलिदान दिया और देश को आजाद बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उक्त बात गणतंत्र दिवस पर हुए जिला स्तरीय समागम में फरीदकोट डिवीजन के कमिश्नर रविद्र कुमार कौशिक ने ध्वाजारोहण उपरांत अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान लागू होने से 26 जनवरी, 1950 को हमारा देश गणतंत्र बन गया। उन्होंने देश की आजादी को बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों के अधिकारियों और राज्य पुलिस बलों और सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान की भी सराहना की।

गणतंत्र दिवस पर नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया, आइजी डाक्टर कौस्तुभ शर्मा, एसएसपी स्वर्णदीप सिंह मौजूद रहे। परेड कमांडर डीएसपी बलकार सिंह संधू के नेतृत्व में मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी गई।

इस मौके पर बीएसएफ, पंजाब पुलिस, पंजाब पुलिस महिला विग, पंजाब होम गार्ड व संगत साहिब भाई फेरू खालसा सीसी स्कूल व एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाबा फरीद स्कूल की एनसीसी टीमों ने मार्च पास किया। सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग फरीदकोट, जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, स्मार्ट विलेज अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, मगनरेगा, वेरका, स्वास्थ्य विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी झांकिया प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने जिले से जुड़े 21 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और बाबा फरीद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डाक्टर राज बहादुर को सम्मानित किया।

समागम के दौरान सांलद मोहम्मद सादिक, सुमीत मल्होत्रा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हरबंस सिंह लेखी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजेश कुमार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त उपायुक्त (एच) गुरजीत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रीत महेंद्र सिंह सोहोता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय पाल सिंह संधू, एसडीएम पूनम सिंह, एसपीएच कुलदीप सिंह सोही, एसपी सेवा सिंह मल्ली, पूर्व मंत्री उपेंद्र शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद मेनी, स्टेज कंडक्टर जसबीर जस्सी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। बाक्स-

डाक्टर चंद्रशेखर सम्मानित-

72वें गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने वाले फरीदकोट सिविल अस्पताल के एसएमओ डाक्टर चंद्रशेखर कक्कड़ का सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी