नवसंवत के अनुसार हो कैलेंडर की शुरुआत

अग्रवाल सभा द्वारा विक्रमी संवत 2078 के अवसर पर सभा के अध्यक्ष मुकेश गोयल की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:34 PM (IST)
नवसंवत के अनुसार हो कैलेंडर की शुरुआत
नवसंवत के अनुसार हो कैलेंडर की शुरुआत

संवाद सूत्र, जैतो :

अग्रवाल सभा द्वारा विक्रमी संवत 2078 के अवसर पर सभा के अध्यक्ष मुकेश गोयल की अध्यक्षता में एक समागम अग्रवाल भवन में करवाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए सभा के महासचिव राजीव बिट्टू बादल ने बताया कि हिदुओं का नव वर्ष विक्रमी संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि व प्रथम नवरात्रि के दिन से होता है। सभा के चेयरमैन तीर्थराज गर्ग ने सभा की उपलब्धियों के बारे में संक्षेप में वर्णन किया। प्रेस सचिव अशोक जिदल व उप प्रेस सचिव जितेंद्र गोयल ने बताया कि इस समागम दौरान सभा की भवन निर्माण कमेटी के चेयरमैन रामरतन जिदल, प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश मित्तल, राजीव मास्टर व कृष्ण मित्तल ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में जनरल समाज पार्टी के संस्थापक व अग्रवाल सभा पंजाब के उपाध्यक्ष सुरेश गोयल ने अग्रवाल समुदाय को नवसंवत की बधाई दी तथा सरकार से मांग की कि वित्तीय वर्ष को एक अप्रैल की बजाय नवसंवत से आरंभ किया जाए तथा इसी दिन से कैलेंडर की शुरुआत की जाए। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के मार्ग पर चलते हुए शुद्ध व्यापार एवं कमजोर को एक ईंट-एक रुपए से समृद्ध बनाकर बराबरता के समाज की सृजना की जाए। समागम के अंत में सभा के अध्यक्ष मुकेश गोयल ने सभी गणमान्य व सदस्यों का धन्यवाद दिया करते हुए गत दिनों बनाई गई नई कार्यकारिणी से सभी का परिचय करवाया।

इस अवसर पर उप चेयरमैन सुरेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष सुखदर्शन बरगाड़ी, कृष्ण गोयल, उपसचिव मास्टर रमेश बंसल, भीमसैन मड़ाकिया, तरसेम बंसल, विजय कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी