देख भिखारी आया मोहन तेरी गली में.. पर झूमे भक्त

गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:04 PM (IST)
देख भिखारी आया मोहन तेरी गली में.. पर झूमे भक्त
देख भिखारी आया मोहन तेरी गली में.. पर झूमे भक्त

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया। भजन गायक व श्री बाला जी संघ के पूर्व प्रधान मोनू ठाकुर ने जब तेर दुारा मिला कही आना जाना भुल गए तेरे चरणो मे सिर एैसा झुका हम सिर उठाना भुृल गए, जिसे पीके दुनिया तेरे दन पे झुमती है मेरे साकिया बतादे वो शराब कौन सी है, परदा न कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी मेरे पास वक्त कम है बाते है ढेर सारी, देखो भिखारी आया मोहन तेरी गली में श्रद्धा के फूल लाया मोहन तेरी गली में आदि भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारी राजिदर गोयल (महंत), संजीव कुमार शिवा और पंडित कमल किशोर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद श्री बाला जी की चौकी सजाई गई। इसमें सभी भक्तजनों ने शामिल होकर प्रभु भक्ति का आनंद उठाया। इस बार संकीर्तन गगनदीप सिगला सपुत्र परशोतम सिगला के परिवार की तरफ से है। उन्होंने कहा कि श्री बाला जी के दरबार मे जो भी इंसान सच्चे मन और भक्ति भाव से अर्जी लगता है उसकी सुनवाई जरूर होती है। बालाजी जिस भगत का हाथ पकड़ लेते हैं, उनका साथ कभी नहीं छोड़ते।श्री बालाजी का दरबार में हर वर्ग के भक्तों की झोलियां भरती है। । इस मौके पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार शर्मा, कैशियर नरेश कुमार बांसल, चौकी बुकिग सदस्य राकेश कुमार ठाकुर, मंदिर रख रखाव सदस्य वरिन्द्र गोयल,राजिदर गोयल, राजिदर महंत, संजीव देसी, ने अपनी हाजिरी लगवाई।

chat bot
आपका साथी