राम मंदिर निर्माण के संबंध में निकाली फेरी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास कोटकपूरा और राम भक्तों की तरफ से प्रभातफेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:00 AM (IST)
राम मंदिर निर्माण के संबंध में निकाली फेरी
राम मंदिर निर्माण के संबंध में निकाली फेरी

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास कोटकपूरा और राम भक्तों की तरफ से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण से संबंधित राम फेरी निकाली गई। इसकी शुरुआत स्वामी गोपाला नंद जी महाराज डेरा दरियागिरी की तरफ से राम नाम का जाप कर और हरी झंडी दे कर की गई। यह फेरी डेरा दरियागिरी जी से शुरू होकर पुराना शहर और मेन बाजार से होती हुई हनुमान मंदिर, पुरानी दाना मंडी पहुंची। 1990 और 1992 में अयोध्या में सेवा के लिए जाने वाले कार सेवकों का सम्मान भी किया गया।

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अधिकारियों ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्त हर घर और गली -मुहल्ले में जा रहे हैं और लोगों को अपनी इच्छा अनुसार राम मंदिर के लिए सहयोग करने की अपील की जा रही है।

इस दौरान अनिल सिगला, मनीष बांसल, प्रवीण गुप्ता, मनीष ग्रोवर, रिकू गोयल, ललित सिगला, रजुन कुमार, सागर अरोड़ा, सनी मित्तल, सुनीलपाल, बिन्नी कटारिया, अभिषेक कुमार, अरविन्द कुमार, अमित मित्तल, पवन कुमार, ओमवीर, मनवीर रंगा, सचिन कुमार, हिमत कुमार, भूषण मित्तल और अविनाश कुमार आदि शामिल थे। --------------- कीर्तन से संगत को किया निहाल संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार साहब, बैंटाबाद में दशमेश पिता साहब श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश दिवस को समर्पित श्री अखंड पाठों के भोग डाले गए। गुरुद्वारा दुख निवारण साहब के रागी भाई सुखदीप सिंह की तरफ से रसभिन्ना कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया। गुरुद्वारा साहब में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरू घर में पहुंच कर माथा टेक, लंगर ग्रहण किया।

इस मौके गुरुद्वारा साहब की प्रशास्निक समिति के प्रधान दर्शन सिंह, बाबा निधान सिंह, हरजिन्दर सिंह, तारा चंद परूथी, गुरप्रीत सिंह हैपी, करमजीत सिंह, भाई जोध सिंह, जशनप्रीत सिंह, चरनजीत सिंह चनी, भुपिन्दर सिंह, हरविन्दर सिंह काका, हरमन्दर सिंह बराड़,लखवीर सिंह वालिया, बाबा जसकरन सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी