क्विज मुकाबले में हरनीरत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया

बाबा फरीद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाषा विभाग की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:53 PM (IST)
क्विज मुकाबले में हरनीरत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया
क्विज मुकाबले में हरनीरत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

बाबा फरीद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाषा विभाग की तरफ से आयोजित बाल साहित्य क्विज मुकाबलो में हिस्सा लिया। इसमें अलग-अलग स्कूलों के कई विद्यार्थी शामिल हुए। यह मुकाबले भाषा विभाग दफ्तर में ही करवाए गए। स्कूल की प्रिसिपल कुलदीप कौर ने बताया कि यह मुकाबले भाषा विभाग की तरफ से हर साल आयोजित करवाए जाते हैं। दसवीं जमात की हरनीरत झलर ने क्विज मुकाबले में से दूसरा दर्जा हासिल कर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। यह स्थान हासिल करने और इस छात्रा को 500 रुपये और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के चेयरमैन इन्द्रजीत सिंह खालसा ने कहा कि बाबा फरीद जी की रहमत से ही यह स्कूल दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। स्कूल के विद्यार्थी ने पढ़ाई और देश स्तर और अपना ख्याति कमा रहे है।

उन्होंने कहा कि स्कूल को फेडरेशन आफ प्राईवेट स्कूल और एसोसिएशन की तरफ से स्टेट स्तर और बैस्ट स्कूल इन्न अकादमिक अवार्ड के साथ, स्कूल के प्रिसिपल कुलदीप कौर को भी डायनमिक प्रिसिपल अवार्ड के साथ और दो अध्यापिका रूप कमल और निताशा को नेशनल स्तर और बेस्ट टीचर के अवार्ड के साथ सन्मान किया गया।

chat bot
आपका साथी