डीसी दफ्तर व तहसीलों में सन्नाटा

डीसी दफ्तर और तहसीलों में 15वें दिन भी सन्नाटा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:34 PM (IST)
डीसी दफ्तर व तहसीलों में सन्नाटा
डीसी दफ्तर व तहसीलों में सन्नाटा

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

डीसी दफ्तर और तहसीलों में 15वें दिन भी सन्नाटा रहा। प्रदेश प्रधान गुरनाम सिंह विर्क, प्रदेश महासचिव जोगिन्द्र कुमार जीरा और प्रदेश चेयरमैन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला होशियारपुर की सब तहसील माहिलपुर के नायब तहसीलदार संदीप कुमार और रजिस्टरी क्लर्क मनजीत सिंह पर विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से पिछले दिनों झूठा मुकदमा दर्ज कर9 दिन नाजायज हिरासत में रखा। इसके रोष के तौर पर जिला माल अफसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सब रजिस्ट्रार, ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार, डीसी दफ्तर के कामगार, पटवारियों और कानूगों की तरफ से सामुहिक छुट्टी ले कर काम का बहिष्कार किया गया है। लोगों के काम काम अटके पड़े हैं।

पंजाब स्टेट मनिस्टीरियल सर्विसेज यूनियन की तरफ से भी 9 और 10 दिसंबर की कलम छोड़ हड़ताल की काल दे दी गई है।

बुधवार को सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण दफ्तर बंद रहने हैं, और इससे आगे 9 और 10 दिसंबर को भी डीसी दफ्तरों, एसडीएम दफ्तरों और तहसीलों में काम बिल्कुल ठप रहेगा, फिर इस से आगे शनिवार और इतवार आ जाने हैं। मुलाजिम नेताओं ने कहा कि यदि सरकार का व्यवहार इसी तरह रहा तो मतदान दौरान कांग्रेस को बहुत बड़े नुकसान का क्षतिपूर्ति भुगतना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी