गुरुद्वारा साहिब के कुएं से निकले आपत्तिजनक सामान

एतिहासिक गुरुद्वारा श्री गंगसर साहिब परिसर में चल रही एतराज योग गतिविधिाय जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 03:51 PM (IST)
गुरुद्वारा साहिब के कुएं से निकले आपत्तिजनक सामान
गुरुद्वारा साहिब के कुएं से निकले आपत्तिजनक सामान

संवाद सूत्र, जैतो :

एतिहासिक गुरुद्वारा श्री गंगसर साहिब परिसर में चल रही एतराज योग गतिविधियों संबंधी संगत की शिकायत पर श्री अमृतसर साहिब से फ्लाइंग टीम के पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे तथा आरंभिक जांच में उनकी मौजूदगी में लंगर हाल के पीछे स्थित पुरातन कुएं से एतराजयोग साम्रगी बरामद हुई।

कुछ दिन पहले श्री गुरुद्वारा साहिब के दो कर्मचारियों के विरूद्ध संगत ने आवाज उठाई थी कि गुरुद्वारा परिसर में एतराजयोग गतिविधियां चल रही हैं तथा इसकी जांच के लिए मांग की थी। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए श्री गुरुद्वारा साहब के मैनेजर ने एक कर्मचारी का तबादला कर दिया था लेकिन संगत इस कारवाई से संतुष्ट नहीं थी तथा इसकी शिकायत श्री अमृतसर साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को की गई। इस पर अमल करते हुए बुधवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फ्लाइंग चीफ सतनाम सिंह रियाड़ तथा सदस्य गुरसंजोगत सिंह जांच के लिए पहुंचे थे। टीम ने जांच के उपरांत उक्त दोनों आरोपितों को सस्पेंड करने निर्देश जारी किया। उनकी इस कारवाई से मौजूद संगत संतुष्ट नहीं थी तथा उन्होंने दोनों को नौकरी से बर्खास्त करने तथा उनपर कानूनी कारवाई करने की मांग करते हुए टीम के सदस्यों को एक कमरे में बंद करके तबतक न जाने देने की बात कही जब तक उक्त दोनों आरोपित कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त नहीं कर दिया जाता। पुलिस ने सिख तालमेल संगठन की संचालक बीबी राजिन्द्र कौर के बयान के आधार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक संगत द्वारा लगाया धरना जारी था।

chat bot
आपका साथी