बजाओ राधा नाम की ताली, सबके संकट दूर करेगी ये बरसाने वाली

पंचवटी गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी सजाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:30 PM (IST)
बजाओ राधा नाम  की ताली, सबके संकट दूर करेगी ये बरसाने वाली
बजाओ राधा नाम की ताली, सबके संकट दूर करेगी ये बरसाने वाली

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंचवटी गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें काफी भक्तजनों ने भाग लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया।

भजन गायक व श्री बाला जी संघ के पूर्व प्रधान मोनू ठाकुर ने वो खुदा को नही ढुंढते दर बदर जिसको तेरा नजारा नजर आ गया छोड़ दुनिया को जो आ गए तेरे दर जिसको तेरा द्वारा नजर आ गया ,हमारे साथ दो पल तुृम बितालोगे तो कया होगा हमे नजदीक तुम अपने बिठालोगे तो कया होगा, मेरे हमदम मेरे हम नशी लै गइ दिल मेरा बांसुरी तु जमाने मे सबसे हसी लै गई दिल मेरा बांसुरी, बजाओ राधा नाम की ताली सब के संकट दूर करेगी ये बरसाने वाली ,अनोखी थारी झांकी जय श्री बाला जी महाराज अनोखी थारी झांकी ओ म्हारा ओ म्हारा सालासर हनुमान अनोखी थारी झांकी आदि सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजिदर गोयल (महंत), संजीव कुमार शिवा और पंडित कमल किशोर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद श्री बाला जी की चौकी सजाई गई। उन्होंने कहा कि श्री बाला जी के दरबार मे जो भी इंसान सच्चे मन और भक्ति भाव से अर्जी लगता है उसकी सुनवाई जरूर होती है। कोई भी भक्त उदास नहीं लौटता। सच्चे मन से बालाजी महाराज को याद करके हमेशा जीत ही हासिल होती हैं। बालाजी जिस भगत का हाथ पकड़ लेते हैं, उनका साथ कभी नहीं छोड़ते।श्री बालाजी का दरबार में हर वर्ग के भक्तों की झोलियां भरती है। हमेशा अपने माता-पिता तथा गुरु की सेवा करें।

इस मौके पर कैशियर नरेश कुमार बांसल, मंदिर रख रखाव सदस्य वरिन्द्र गोयल,राजिदर गोयल, पवन गर्ग एडवोकेट विनय गुप्ता ,अरुन कुमार गुप्ता राजिदर महंत, संजीव देसी, ने अपनी हाजिरी लगवाई।

chat bot
आपका साथी