पंजाबी, हिदी कविता मुकाबले 13 अक्टूबर को

भाषा विभाग पंजाब की तरफ से जिला स्तर के पंजाबी /हिदी साहित्य सृजन मुकाबले करवाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:03 PM (IST)
पंजाबी, हिदी कविता मुकाबले 13 अक्टूबर को
पंजाबी, हिदी कविता मुकाबले 13 अक्टूबर को

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

भाषा विभाग पंजाब, की तरफ से जिला स्तर के पंजाबी /हिदी साहित्य सृजन करने और पंजाबी हिदी /कविता गान मुकाबले करवाए जा रहे हैं। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी रणजीत सिंह ने दी।

उन्होने बताया कि 13 अक्टूबर को पंजाबी हिदी कविता गान के मुकाबले 14 को सुबह 10 बजे महात्मा गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदकोट में करवाए जा रहे हैं। पंजाबी हिदी साहित्य सृजन मुकाबला तीन वर्गों में लेख कविता और कहानी लिखने के लिए मौके पर दिए जाएंगे। इसी तरह ही पंजाबी की कविता गान मुकाबला होगा। इन मुकाबलों में अलग-अलग वर्ग में पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1000, 750 और 500 रुपये के इनाम दिए जाएंगे।

जिले से संबंधित किसी भी स्कूल के दसवीं स्तर तक के विद्यार्थी इन मुकाबलों में भाग ले सकते हैं। इन मुकाबलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के प्रविष्टि फार्म स्कूल प्रमुख से तस्दीक करवा कि किसी भी दफ्तरी काम वाले दिन जिला भाषा दफ्तर कमरा ने 342 दूसरी मंजिल, जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स फरीदकोट में संचित करवा सकते हैं। प्रविष्टि फार्म संचित करवाने की आखिरी तारीख छह अक्टूबर शाम चार बजे तक है। इन मुकाबलों संबंधित नियम और प्रविष्टि फार्म इस दफ्तर से पांच बजे तक मुफ्त प्राप्त किए जा सकते हैं। ---------------- कैंप में 11 यूनिट रक्तदान

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

सीटी क्लब और सिविल डिफेंस की तरफ से स्टार खूनदानी दविन्दर नीटू के बेटे मनदीप अरोड़ा के जन्मदिन मौके पर मैन बाजार क्रेजी कोलतार हेयर एंड ब्यूटी सैलून में खूनदान कैंप लगाया गया। बाबा दयाल सिंह सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम की तरफ से 11 यूनिट खून एकत्रित किया गया। कैंप के दौरान दविन्दर नीटू , रजनी कोछड, मोनिका मनचन्दा के अलावा सन्दीप बजाज, लिखित बत्रा आदि की तरफ से खूनदान किया गया। इस मौके पर हरीश सेतिया, नरिन्दर बेड़, जगसीर सिंह खारा इंचार्ज सांझ केंद्र, विपन बिट्टू, जंगीर सिंह, यादविन्दर पाल भोला, ममता रानी, सलोनी मेहता और सुखविन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी