बस अड्डे का निर्माण जल्द शुरू करवाने का आदेश

डीसी विमल कुमार सेतिया बुधवार को जैतो पहुँचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:48 PM (IST)
बस अड्डे का निर्माण जल्द शुरू करवाने का आदेश
बस अड्डे का निर्माण जल्द शुरू करवाने का आदेश

संवाद सूत्र, जैतो :

डीसी विमल कुमार सेतिया बुधवार को जैतो पहुँचे जहां उन्होंने एसडीएम डा. मनदीप कौर से शहर के चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कांग्रेस नेता सूरज भारद्वाज व सतपाल डोड के साथ शहर में रूके हुए विकास कार्यो में तेजी लाने पर चर्चा की। उन्होंने स्थानीय बस अड्डे की इमारत का निर्माण जिसका टेंडर लग चुका है जल्दी शुरू करवाने के लिए कहा।

डीसी विमल कुमार सेतिया ने संबंधित अधिकारियों से सोमवार तक बस अड्डे की इमारत का निर्माण कार्य शुरू करवाने के आदेश दिए। सतपाल डोड ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में चरमराई सफाई व्वयस्था का मुद्दा भी डीसी के समक्ष रखते हुए कहा कि इसका समाधान भी जल्दी निकालना चाहिए क्योंकि शहर में लगे गंदगी के ढेरों से बिमारियाँ फैलने का खतरा बढ़ रहा है। --------------------

गांव वाड़ा भाईका की मुख्य सड़क का निर्माण शुरू

संवाद सूत्र, जैतो : निकटवर्ती गांव वाड़ा भाईका की मुख्य सड़क जो कि श्री गुरूद्वारा साहिब तक जाती है का निर्माण कार्य सीनियर कांग्रेस नेता सूरज भारद्वाज ने शुरू करवाया। सूरज भारद्वाज ने कहा कि सांसद मुहम्मद सदीक के नेतृत्व में हल्का जैतो में व्यापक स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं। इस सड़क का निर्माण कार्य मंडी बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सिकंदर सिंह मड़ाक, कांग्रेस नेता सुखविन्दर गर्ग, जेई परमिन्दर सिंह तथा बलबीर सिंह सुपरवाईजर मंडी बोर्ड, भिन्दर सिंह, परमजीत सिंह, गुरनाम सिंह सरपंच, जंटा बादल, जगसीर सिंह, गुरविन्दर सिंह, बसंत सिंह, गुरलाल सिंह, सकत्तर सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी