रक्तदान से नहीं होता है कोई नुकसान : डा. वीना

अन्तरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर अर्पण वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान की अधअयाक्षता में रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:38 PM (IST)
रक्तदान से नहीं होता है कोई नुकसान : डा. वीना
रक्तदान से नहीं होता है कोई नुकसान : डा. वीना

संवाद सूत्र, जैतो

अन्तरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर अर्पण वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान समाजसेवी प्रिसिपल डॉ वीना गर्ग व बठिडा विकास मंच प्रधान राकेश नरूला लोगों को रक्तदाता दिवस पर रक्तदान उत्सव मनाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। डा वीना ने बताया की वह खुद 30 बार खून दे चुकी हैं और नरूला जी ने 90 बार रक्तदान कर चुके है। रक्तदान करने से कोई शारीरिक कमी नहीं होती जिस प्रकार ज्ञान बांटने से ज्ञान बढ़ता है उसी प्रकार खून दान करने से शरीर में नई स्फूर्ति और ताजगी आती है। राकेश नरूला ने बताया कि उनकी संस्था रक्तदाता दिवस 14 जून से 21 जून तक मना रही हैँ वह आमजन को इस मुहिम से जुड़ने के लिये घर घर जाकर प्रेरित करेंगे।

------------------ टीकाकरण के लिए किया जागरूक

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

गांव कोटभाई के नाम चर्चा घर मधीर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इसमें एसडीएम गिद्दड़बाहा ओम प्रकाश मुख्य मेहमान की भूमिका निभाई। गिद्दड़बाहा के एसडीएम ओम प्रकाश ने कहा कि बीते लंबे समय से कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं अब भारत सरकार की तरफ से कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए वैक्सीन तैयार कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिस कारण हम अधिक से अधिक संस्थाओं के साथ संपर्क करके अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने अन्य लोगों को भी अपील की कि अपनी बारी आने से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण जरुरी लगवाएं। सेहत विभाग की टीम को कोरोना महामारी के काल में सेवाएं निभा रहे को फ्रूट किटें तथा सॉफ्ट डिग पिलाकर सैल्यूट कर उनकी हौसला अफजाई की।

इस मौके पर महिदर सिंह, जगरुप सिंह, हरबलजीत नीटा, जरनैल सिंह, प्रगट सिंह, सुखजिदर सिंह, राज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी