पैरा बोशिया नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी शुरू

पैरा बोशिया स्पो‌र्ट्स वेलफेयर सोसायटी इंडिया की ओ्र से तैयारी शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:02 PM (IST)
पैरा बोशिया नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी शुरू
पैरा बोशिया नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी शुरू

संवाद सूत्र, जैतो

पैरा बोशिया स्पो‌र्ट्स वेलफेयर सोसायटी इंडिया के अधिकारी की ओर से पंजाब स्तर और बाबा फरीद इंस्टिट्यूट और कालेज दियोन (बठिडा) में प्रशिक्षण वर्कशाप का आयोजन किया गया। बोशिया इंडिया के प्रधान जसप्रीत सिंह धालीवाल और जनरल सचिव शमिन्दर सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस वर्कशाप के दौरान कुल 10 पैरा बोशिया खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया गया। 18 मार्च से 21 मार्च 2021 तक 5वीं पैरा बोशिया नेशनल चैंपियनशिप करवाने संबंधित तैयाही चल रही हैं। प्रशिक्षक और पंजाब प्रधान दविंदर सिंह टफी बराड़ ने पैरा बोशिया खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया। बोशिया इंडिया के डाक्टर रमनदीप सिंह ने बताया कि मौसक्यूलर डिस्ट्रौफी नाम की बीमारी से पीड़ित विकलांग खिलाड़ी बोशिया खेलने के लिए योग्य होते हैं।

वर्कशाप के दौरान बाबा फरीद कालेज दियोन (बठिडा) के एमडी गुरमीत सिंह धालीवाल और सभी ही स्टाफ की तरफ से बोशिया इंडिया की टीम को पूरा सहयोग दिया। बोशिया इंडिया की तरफ से कोविड-19 कारण काफी समय बाद सरकार की हिदायतें को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण कैंप लगाया गया।

इस मौके पर संस्था के अधिकारी जसप्रीत सिंह धालीवाल, शमिंदर ढिल्लों, डा. रमनदीप सिंह, प्रमोद धीर मीडिया इंचार्ज, रिशु गर्ग सीए टफी बराड़, जसविंदर सिंह धालीवाल, खुशदीप कौर बराड़, अमनदीप कौर, यादविन्दर कौर, जगरूप सिंह सूबा, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह सेखों, जशविदर सिंह धालीवाल, जशइंदर सिंह, जगजीत सिंह, जसपाल सिंह, अमनदीप सिंह, गुड्ड चन्दभान, दिलप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

----------------सिविल डिफेंस के वालंटियरो को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

सिविल डिफेंस कोटकपूरा की तरफ से वीरवार को देव हेवन होटल में सम्मान समागम करवाया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर पहंचे डीएसपी बलकार सिंह संधू ने कोरोना महामारी दौरान सिविल डिफेंस के वालंटियरों की तरफ से निभाई गई सेवाओं बदले उनको पहचान पत्र और सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन हुक्म चंद और डिप्टी चीफ वार्डन दविंदर नीटू की तरफ से पुलिस विभाग दिए मान-सत्कार के लिए डीएसपी का धन्यवाद करते विश्वास दिलाया कि यदि आगे भी पुलिस या सिविल प्रशासन को सिविल डिफेंस की सेवाओं की जरूरत महसूस होती है तो वालंटियर हमेशा उपस्थित हैं।

इस मौके पर गुरमीत सिंह थाना प्रमुख कोटकपूरा, मन्ना कटारिया, मेजर सिंह विर्दी, गुरप्रीत सिंह कमो, उदय रन्देव, विनोद कुमार नोटरी, जसविन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह राजा, यादविन्दर भोला, परमजीत सिंह, हरीशरन, डा. भावित गोयल, लवली मनचन्दा, रमन चावला, अनमोल कुमार, डा. विनोद कुमार, रूप लाल, शिव लाल, रोशन लाल और डा. गगन अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी