12वीं में अच्छा अंक लाने वाले विद्यार्थी सम्मानित

मांउट लिटरा जी स्कूल का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:20 PM (IST)
12वीं में अच्छा अंक लाने वाले विद्यार्थी सम्मानित
12वीं में अच्छा अंक लाने वाले विद्यार्थी सम्मानित

जासं, फरीदकोट

मांउट लिटरा जी स्कूल का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में पवनजोत कौर ने 96 प्रतिशत, तमन्ना 93 प्रतिशन, सुखप्रीत कौर वांदर ने 93 प्रतिशत अंक, लवप्रीत सिंह 86 प्रतिशत हासिल करके विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

लवप्रीत सिंह ने इतिहास विषय में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सुखप्रीत ने भौतिक विज्ञान में 95, रसायन विज्ञान में 92 जीव विज्ञान में 92 अंग्रेजी में 92 तथा फिजिकल एजुकेशन में 91 अंक प्राप्त किए। तमन्ना ने भौतिक विज्ञान में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पवनजोत ने अकाउंट में 97, बिजनेस स्टडी मे 98 तथा अंग्रेजी में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों ने प्रथम दर्जे में उत्तम अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।

स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर चमन लाल गुलाटी, सचिव पंकज गुलाटी तथा प्रधानाचार्य यशु धींगडा ने प्रथम आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि हर बार की तरह बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर चमन लाल गुलाटी ने प्रथम आए विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी