मुकाबलों में महमुआना केंद्र अव्वल

मातृभाषा पंजाबी को शैक्षिक एवं सहशिक्षा समर्पित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:04 PM (IST)
मुकाबलों में महमुआना केंद्र अव्वल
मुकाबलों में महमुआना केंद्र अव्वल

संवाद सूत्र, सादिक

मातृभाषा पंजाबी को शैक्षिक एवं सहशिक्षा समर्पित प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय सादिक में किया गया। फरीदकोट की उप जिला शिक्षा अधिकारी मनिदर कौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। प्रखंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जगतार सिंह मान, केंद्र प्रधान शिक्षक व शिक्षकों की मेहनत से पूरे कार्यक्रम को बेहद ही सुंदर व सुंदर तरीके से संपन्न कराया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें केंद्र महमुआना अव्वल रहा। प्रतियोगिता में प्रखंड के पांच समूहों के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं ने भाग लिया। सुंदर राइटिग (पेन से) जशनप्रीत कौर महिमुआना ने पहला, अंशु सादिक ने दूसरा, कोमलप्रीत महिमुआना ने खूबसूरत राइटिग जेल पेन से पहला और कुलवीर कौर किला नव ने दूसरा, गुरवीर सिंह दोहक ने स्पीच प्रतियोगिता जीती। कविता गायन प्रतियोगिता में अनमोलदीप कौर महमुआना ने प्रथम व अरमानप्रीत सिंह प्रथम व मनसीरत कौर द्वितीय, अंकित अटवाल घुड्डूवाला प्रथम व दिलजोत सिंह मणि सिंह वाला ने द्वितीय स्थान, कमलप्रीत कौर ने कहानी प्रतियोगिता में प्रथम व परमप्रीत कौर सुखनवाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

लेखन प्रतियोगिता में अनमोल गिल महमुआना ने प्रथम, सुखमनदीप कौर ने द्वितीय व चित्रकला प्रतियोगिता में सुखप्रीत कौर सुखनवाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आत्मज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, दुरांशप्रीत कौर ने द्वितीय, अमरिदर सिंह किला नव ने प्रथम व प्रभजोत सिंह मचाकी खुर्द ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को बीपीईओ साहिब द्वारा प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए गए। इन प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षकों ने जज की भूमिका निभाई। स्टेज सचिव की भूमिका एस अमरिदर सिंह, योगिदर सिंह बीएमटी और गुरमीत सिंह बीएमटी ने निभाई।

chat bot
आपका साथी