किसान मेला 17 को

पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा 17 सितंबर 201

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 03:51 PM (IST)
किसान मेला 17 को
किसान मेला 17 को

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा 17 सितंबर सोमवार को स्थानीय क्षेत्रीय खोज केंद्र में किसान मेला लगाया जा रहा है। इसमें खेती माहिरों द्वारा किसानों को हाड़ी की फसलों व खेती की नई तकनीकों संबंधी जानकारी दी जाएगी। डायरेक्टर पंजाब खेतीबाड़ी क्षेत्रीय खोज केंद्र डॉ. पंकज राठौर ने बताया कि मेले में किसानों को संशोधित बीज देने के अलावा सब्जियों की किटें भी प्रदान की जाएंगी। खेती संबंधी पुस्तक व खेती संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा घरेलू महिलाओं के कामकाज संबंधी भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी व खेती समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों के मनोरंजन के लिए सभ्याचारक प्रोग्राम भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले संबंधी अधिक जानकारी लेने के लिए डॉ. कुलवीर ¨सह के मोबाइल नंबर 94177-83052 या कार्यालय के टेलीफोन नंबर 01639-251244 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी