राम मंदिर निर्माण के लिए दी सहयोग राशि

श्रीराम जन्म भूमि क्षेत्र न्यास अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य मे सहायता राशि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 09:00 AM (IST)
राम मंदिर निर्माण के लिए दी सहयोग राशि
राम मंदिर निर्माण के लिए दी सहयोग राशि

संवाद सूत्र, फरीदकोट

श्रीराम जन्म भूमि क्षेत्र न्यास अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में श्रीराम संकीर्तन रविवार को गोशाला पंचवटी श्री बालाजी मंदिर में बाला जी संघ ने गणेश वन्दना से

प्रारंभ किया। श्री प्रेम मंडल, दुर्गा सेवा दल, श्री राधा कृष्ण धाम,

भोले बाबा कावड़ संघ, हर-हर महादेव कावड़ संघ, विश्व हिन्दू परिषद्, हनुमान गढ़ी मंदिर, विप्र परिषद, श्री गेला राम गेरा ट्रस्ट, प्राचीन शिव मंदिर, लाल द्वार मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, मा दुर्गा शक्ति मंदिर, महामृत्युजंय महादेव मदिर के सभी पदाधिकारी पहुंचे। आरएसएस के जिला संघ चालक तीर्थ वर्मा, डाक्टर दीपक गोयल ने सभी से मिल जुल कर संगठित हो कर समाज के कार्य करने की प्रेरित किया। महंत बलदेव दास ने सहयोग राशि देकर आशीर्वाद दिया। सुरेन्द्र गेरा महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद फरीदकोट, जिला संघ चालक व जिला अध्यक्ष संदीप हाडा, सुमेल आनंद को चेक भेंट किया।

----------------

वोट जागरूकता के लिए स्वीप वैन शुरू

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस आडिटोरियम हाल रेडक्रास में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता डीसी एमके अराविद कुमार द्वारा की गई। डीसी ने बताया कि जिला स्तर के अलावा क्षेत्र स्तर पर प्रत्येक पोलिग स्टेशन लोकेशन पर भी राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया जाएगा। इस समय वोट बनाने व वोट डालने के भाषण भी दिए गए।

इसके अलाव नए वोटरों को पहचान पत्र भी बांटे गए व वोट के अधिकार प्रति प्रण कराया गया। जिला चुनाव अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दिन भारत चुनाव आयोग द्वारा वोटरों के लिए नई सुविधा का आगाज किया गया था। इसके शुरू होने से वोटर अपना ई पिक डाउनलोड कर सकेंगे जबकि पुराने वोटरों की सुविधा एक फरवरी से शुरू होगी।

इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी अनुसार राष्ट्रीय वोटर दिवस मौके आम जनता को वोट प्रति जागरूक करने के लिए रेडक्रास भवन से स्वीप वैन को डीसी द्वारा रवाना किया गया तो जिले के विभिन्न जगहो पर वोटरों को जागरूक करेगी।

chat bot
आपका साथी