तीसरे दिन भी बंद रहे नशामुक्ति, पुनर्वास केंद्र और ओट क्लीनिक

सेहत कर्मचारियों द्वारा नशा छुड़ाओ केन्द्र पुनर्वास केंद्रों और ओट क्लीनिक बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:39 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:39 PM (IST)
तीसरे दिन भी बंद रहे नशामुक्ति, पुनर्वास केंद्र और ओट क्लीनिक
तीसरे दिन भी बंद रहे नशामुक्ति, पुनर्वास केंद्र और ओट क्लीनिक

संवाद सूत्र, फरीदकोट

सेहत कर्मचारियों द्वारा नशा छुड़ाओ केन्द्र, पुनर्वास केंद्रों और ओट क्लीनिकों को बंद करने के तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष परमिदर सिंह ने कहा कि नशामुक्ति केंद्रों में हम काम कर रहे हैं, फिर भी हम पंजाब सरकार अपना सार नहीं ले रही है, केवल लार और आश्वासन के माध्यम से कुछ भी नहीं दिया जाता है।

प्रदेश महासचिव प्रशांत आदिया ने कहा कि कर्मचारी 2014 से सेवा दे रहे हैं। कोविड-19 में जान जोखिम में डालकर हमने स्वस्थ पंजाब के मिशन को नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए समर्पित सेवाएं दीं। वाइस प्रेसिडेंट करमवीर सिंह ने कहा कि अगर पंजाब सरकार इसी तरह का व्यवहार करती रही तो हम मरीजों को सड़कों पर ले जाएंगे और हर जिले में नेशनल और स्टेट हाइवे जाम करेंगे।

गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष आउटसोर्सिंग, विजय सूरी उपाध्यक्ष, अमरीक सिंह, विशाल जोन, चरणजीत पाल मलरा, सुखविदर मरार, गुरसाहब सिंह, गुरमीत सिंह, चंदन सोनी, नरेश, निशा रानी, विल्सन, साहिब सिंह, हरपाल और सभी जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी