मेहंदी मुकाबले में हरमन को पहला स्थान

फरीदकोट सड़क पर स्थित बाबा फरीद कालेज आफ नर्सिंग मेंमेला ती दा करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:16 PM (IST)
मेहंदी मुकाबले में हरमन को पहला स्थान
मेहंदी मुकाबले में हरमन को पहला स्थान

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

फरीदकोट सड़क पर स्थित बाबा फरीद कालेज आफ नर्सिंग में'मेला तीज का' करवाया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर अफसर पंजाब वक्फ बोर्ड ग•ाल गर्ग ने शिरकत की। समागम का आयोजन संस्था के मैनेजिग डायरैक्टर डा. मनजीत सिंह ढिल्लों, डिप्टी डायरेक्टर डा. प्रीतम सिंह छोकर, प्रिंसिपल डा. गुरजीत कौर और वाइस प्रिंसिपल मरिन्दरपाल कौर ने किया। कालेज की छात्राओं की तरफ से मेहंदी मुकाबले भी करवाए गए, जिस में 13 छात्राओ ने हिस्सा लिया। पहला स्थान हरमन बीएससी दूसरे साल, गुरप्रीत कौर बीएससी. तीसरा साल ने दूसरा और शिल्पा जीएनएम पहला साल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नर्सिग विद्यार्थियों की तरफ से गिद्दा, भंगड़ा और बोलियां भी पेश की गई।

अलग -अलग मुकाबले भी करवाए गए, जिस में मिस तीज का ़िखताब हरमन बीएससी तीसरा साल, पहली रनरअप ऋतु बीएससी ़फाईनल ईयर और जसप्रीत कौर बीएससी ़फाईनल ईयर दूसरी रनरअप रही। डा. मनजीत सिंह ढिल्लों ने तीज के मेले की शुभकामनाएं देते बताया कि संस्था में हर साल की तरह इस बार भी बहुत बढि़या तरीके साथ मेला तीज का मनाया गया। डा. प्रीतम सिंह छोकर ने मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंची हुई शख्शियतें को कालेज के समागम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया। प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने कालेज में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली विद्यारथना को सम्मान चिह्न दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरजिन्दर सिंह संधू, मैडम तेजवंत कौर, अरशदीप सिंह ढिल्लों, गुरिन्दर सिंह महन्दीरत्ता, शैफी चावला, कमलजीत सिंह, ऋषि अरोड़ा, मंगल सिंह, शाम लाल चावला, दलेर सिंह और कालेज का समूचा स्टाफ भी उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी