बच्चों को टेबल मैनर्स की जानकारी दी

माउंट लिट्रा जी स्कूल में किडरगार्टन विभाग द्वारा नर्सरी से सीनियर कक्षा तक के बच्चों को टेबल मैनर्स के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 04:46 PM (IST)
बच्चों को टेबल मैनर्स की जानकारी दी
बच्चों को टेबल मैनर्स की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

माउंट लिट्रा जी स्कूल में किडरगार्टन विभाग द्वारा नर्सरी से सीनियर केजी के विद्यार्थियों के लिए टेबल मैनर्स गतिविधि का आयोजन किया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।

स्कूल के चेयरमैन चमनलाल गुलाटी तथा प्रधानाचार्य डा. यूआर वशिष्ठ ने बताया कि इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों को शालीनता से खाना खाना सीखाना, मिलजुलकर खाना खाना सीखाना, डाइनिग टेबल सजाना तथा खाना परोसने के बारे में जानकारी देना, भोजन करने से पहले तथा बाद में हाथों को अच्छी तरह धोना, भोजन जूठा न छोड़ना आदि शामिल थे। चमनलाल गुलाटी ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ उत्तम जीवन शैली की जानकारी देना माउंट लिट्रा जी स्कूल का मुख्य उद्देश्य है। चेयरमैन इं चमनलाल गुलाटी ने स्कूल के प्रधानाचार्य डा. यूआर वशिष्ठ तथा उप प्राचार्य यशु धींगडा ने अध्यापकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी