मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ने विधायक को दिया मांगपत्र

मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन जिला फरीदकोट के बुलावे पर ब्लाक जैतो के एणआरपी ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:06 PM (IST)
मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ने विधायक को दिया मांगपत्र
मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ने विधायक को दिया मांगपत्र

संवाद सूत्र, जैतो

मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन जिला फरीदकोट के बुलावे पर ब्लाक जैतो के समूह प्रेक्टिशनर ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर हरभजन सिंह सेवेवाला के नेतृत्व में फरीदकोट माई गोदड़ी नीर माल साहब में एकत्र हुए। सरकार के विरूद्ध रोष प्रदर्शन तथा नारेबाजी करते हुए विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों के पास पहुंचे तथा उनको मांगपत्र दिया।

प्रेस सचिव डा. मुहम्मद सलीम खिलजी ने कहा कि सरकार ने 2017 में जो वादा किया था उसे पूरा करे था डाक्टर को तजुर्बे के आधार पर पक्का किया जाए। विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने आश्वासन दिया कि कुछ दिन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मिल कर पहल के आधार पर सभी डाक्टरों को आने वाली समस्याओं को हल किया जाएगा।

रोष प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष डा. रछपाल सिंह संधू, जिला चेयरमैन कौर सिंह सूरघुरी, डा. मुहम्मद सलीम खिलजी, बलविन्दर सिंह बरगाड़ी, वीरपाल डोड, डा. कश्मीर सिंह सेढा सिंह वाला, डाक्टर हरपाल सिंह डेलियांवाली, डा. बूटा सिंह रामूंवाला, डा. राकेश कुमार जैतो, डा. बलविन्दर सिंह, डा. जलंधर सिंह रोड़ीकपूरा, डा. चेतन शर्मा जैतो, डा. गोपी जैतो, डा. गुरचरन सिंह आदि शामिल थे। ----------------- बेरोजगार शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

बेरोजगार शिक्षक यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर गिद्दड़बाहा ब्लाक के लवप्रीत शर्मा की अगुआई में शिक्षा सचिव के नाम भुच्चों के कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई को मांगपत्र सौंपा गया। विधायक ने बेरोजगार शिक्षक यूनियन का मांग पत्र सरकार व शिक्षा सचिव तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जुलाई 2011 में पहली वार शिक्षक योग्यता टेस्ट लिया गया था। इसमें चार सवालों के जबाव गलत सेट के कारण कई उम्मीदवारों को फेल करार दिया गया। पंजाब सरकार द्वारा 2011 में 3442 व 2012 में 5278 असामियां लिए शिक्षक योग्यता परीक्षा पास होना मुख्स शर्त थी। शिक्षक योग्यता परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए व चार अंकों कारण फेल हुए उम्मीदवारों द्वारा पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में रिट पटीशन दायर की।

उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2017 में अदालत के आदेश अनुसार चार अंकों के संशोधित हुए परिणाम का एलान किया गया। संशोधित हुए परिणाम में पास हुए उम्मीदवारों का मेरिट अंक नियुक्त शिक्षकों से उपर है। पंजाब सरकार की गलती के कारण ज्यादा मेरिट रखने के बावजूद यह उम्मीदवार 3442 व 5178 असामियां में नियुक्त होने से वंचित रहे गए। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की है कि इन बेरोजगार शिक्षकों को इनका बनता हक दिया जाए।

chat bot
आपका साथी