हैपी सीडर से गेहूं की बिजाई की दी जानकारी

किसानों को पराली जलाने की जगह पराली का प्रयोग खेत में खाद बनाने के लिए करने प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:29 PM (IST)
हैपी सीडर से गेहूं की बिजाई की दी जानकारी
हैपी सीडर से गेहूं की बिजाई की दी जानकारी

जागरण संवाददाता,फरीदकोट

किसानों को पराली जलाने की जगह पराली का प्रयोग खेत में करते हुए गेहूं की बिजाई करने के लिए खेतीबाड़ी विभाग द्वारा गांवों में प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जिला कृषि अधिकारियों के नेतृत्व में, ग्रामीण स्तर पर किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी तरह कृषि और किसान कल्याण विभाग, फरीदकोट ने आत्मा योजना के तहत किसानों को पराली के निपटान के लिए जागरूक किया गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अत्मा डा. अमनदीप केशव ने बताया कि कृषि विभाग की टीम ने जिले के गांवों में किसानों के खेत में सीआरएम योजना (फसल अवशेष योजना) के तहत गेहूं की बुवाई के लिए सुपर सीडर प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसका उपयोग कर गेहूं की बुवाई की जानकारी मौके पर प्रदर्शित की गई। इसके अलावा विभाग की टीम ने किसानों को सीआरएम भी प्रदान किया। योजना के तहत दी जा रही सब्सिडी और विभिन्न पराली प्रबंधन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

किसानों को पराली में आग न लगाने के लाभों से अवगत कराया और उन्हें धान की पराली अवशेषों में आग न लगाने की अपील की, बल्कि खेत की मिट्टी में पराली को मिलने को कहा।

chat bot
आपका साथी