जिले के पांच शख्सियतों का होगा सम्मान

गणतंत्र दिवस पर प्रदेश सरकार अलग-अलग क्षेत्रों के शख्शियतों को सम्मानित करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:30 AM (IST)
जिले के पांच शख्सियतों का होगा सम्मान
जिले के पांच शख्सियतों का होगा सम्मान

प्रदीप कुमार सिंह, फरीदकोट,

गणतंत्र दिवस पर प्रदेश सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों व कोरोना महामारी के दौरान प्रशसनीय कार्य करने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने का फैसला करते हुए 45 लोगों की सूची जारी की। इसमें 33 कोरोना वरियर्स है, जिन्हें निकट भविष्य में प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र, चादी का गोल्ड पालिस मेडल व साल भेंट किया जाएगा।

प्रदेश सरकार के डायरेक्टर, सूचरा व लोक संपर्क विभाग की ओर से जारी

किए गए पत्र में जो 45 लोगों के नाम शामिल किए गए है, उनमें से 33 कोरोना वारियर्स है और इसमें 5 नाम फरीदकोट जिले सें संबंधित है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र देने के लिए फरीदकोट जिले की जिन शख्शियतों को चुना गया है, उसमें बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस फरीदकोट के वाइस चासलर डाक्टर राज बहादुर, गुरु गोबिंद सिंह

मेडिकल कालेज व अस्पताल के प्रोफेसर डाक्टर रोहित चोपड़ा, गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल की डिपार्टमेंट आफ माइकोलाजी की सीनियर रेजिडेंट डाक्टर प्रगति ग्रोवर, पंजाब पुलिस की सब-इंस्पेक्टर हरविंदर कौर व दिलबाग सिंह शामिल हैं।

वाइस चासलर डाक्टर राज बहादुर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बेहतर योगदान देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अब सम्मानित किया जा रहा है, तो उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। वह प्रदेश की कोविड-19 टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने मेडिकल कालेज से दो नाम राज्य सरकार को भेजे थे, जिन्हें भी प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, यह उनके लिए गर्व की बात है। इसी तरह से सब-इंस्पेक्टर हरविंदर कौर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्हें जो भी दायित्व विभाग द्वारा सौंपा गया, उसका उन्होंने पूरी तरह से निर्वाहन किया, इसके अलावा उन्होंने लोगों के लंगर व और जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाने में भी अपना सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी