पीपीएससी परीक्षा फीस में 30 से 80 फीसद तक कटौती

पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) की तरफ से भर्ती परीक्षाओं के लिए पीस कम की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:22 PM (IST)
पीपीएससी परीक्षा फीस में 30 से 80 फीसद तक कटौती
पीपीएससी परीक्षा फीस में 30 से 80 फीसद तक कटौती

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) की तरफ से भर्ती परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों से ली जाने वाली फीस में 30 से 80 फीसद कटौती करने का ऐलान किया। पीपीएससी उम्मीदवारों की सभी श्रेणियों से तीन हजार रुपये प्रति परीक्षा ले रहा था। सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवार फीस के तौर पर 1125 रुपये अदा कर रहे थे।

आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस), दिव्यांग और पूर्व सैनिकों की संतान के लिए फीस 500 रुपये कर दी गई है। आम उम्मीदवारों की फीस 3000 रुपये (आवेदनपत्र फीस के तौर पर 500 रुपए और परीक्षा फीस के तौर पर 2500 रुपए) से घटा कर 1500 रुपये (आवेदनपत्र के तौर पर 500 रुपये और परीक्षा फीस के तौर पर 1000 रुपये) कर दी गई है। एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवार की फीस भी 1125 रुपए से घटा कर 750 रुपए कर दी गई है।

इससे पहले 18 जनवरी 2021 को पीपीएससी के चेयरमैन लैफ्टिऐंट जनरल सुरिन्दर सिंह (सेवा मुक्त) ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि आर्थिक पक्ष से कमजोर वर्गों और अपहिज व्यक्तियों समेत अलग-अलग श्रेणियों की फीस में कटौती की जाए। उसने अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन और अन्य राज्य लोक सेवा कमिशनों द्वारा के लिए गई फीस की तुलनात्मिक सूची भी भेजी थी।

एक अप्रैल, 2020 से 31 जनवरी, 2021 तक, पीपीएससी ने अलग-अलग भर्ती मुहिमों के लिए 32.60 करोड़ की परीक्षा और अर्जी फीस के तौर पर एकत्रित की। इन परीक्षाओं का आयोजन करने पर कमिशन की तरफ से कुल खर्च किए सिर्फ 8.91 करोड़ रुपये थे। पीपीएससी ने कुछ दिन पहले राज्य के खजाने में तकरीबन 24 करोड़ रुपये लाभ जमा करवाए थे।

chat bot
आपका साथी