आयुष्मान योजना के तहत ई-कार्ड बनाने के लिए चार से 11 मार्च तक चलेगा अभियान

पंजाब के सभी जिलों में सभी लाभार्थियों को आयुष्मान हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत चार मार्च से ई कार्ड बनाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:13 PM (IST)
आयुष्मान योजना के तहत ई-कार्ड बनाने के लिए चार से 11 मार्च तक चलेगा अभियान
आयुष्मान योजना के तहत ई-कार्ड बनाने के लिए चार से 11 मार्च तक चलेगा अभियान

जासं, फरीदकोट

पंजाब के सभी जिलों में सभी लाभार्थियों को आयुष्मान हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (एसएसबीवाइ) के तहत ई-कार्ड जारी करने के लिए पंजाब सरकार की मदद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 4 से 11 मार्च तक फरीदकोट में लाभार्थियों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी है एसडीएम पूनम सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि फरीदकोट से संबंधित पात्रलाभार्थियों के आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्यालय नगर कौंसिल, मार्केट कमेटी व सिविल अस्पताल में ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिन पात्र लाभर्थियों ने इस योजना के तहत लाभ नहीं लिया है वे 4 मार्च से 11 मार्च तक इस विशेष अभियान का लाभ उठाएं। इस योजना के तहत लाभर्थियों कों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार दिया जाएगा।

उप-चिकित्सा आयुक्त डा. रोहिणी गोयल और एसएमओ डाक्टर चंद्रशेखर ने कहा कि पात्र लाभार्थी उचित पहचान दस्तावेजों के साथ कार्यालय नगर परिषद, मार्केट कमेटी और सिविल अस्पतालों में पहुंचें, ताकि वे अपने ई-कार्ड से 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज सेवाओं का लाभ ले सकें। जिन लाभार्थियों के पास पारिवारिक दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें राहत प्रदान करना, सरपंच, नगर कौंसिल द्वारा प्रमाणित पर सीएससी, सेवा केंद्रों या बाजार समितियों में पारिवारिक घोषणा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। स्मार्ट राशन कार्ड धारक, लाभार्थी परिवारों के बीच एसईसीसी इसमें परिवार, जे-फार्म होल्डर, किसान, पंजीकृत निर्माण मजदूर, छोटे व्यापारी और मान्यता प्राप्त और पीला कार्ड धारक पत्रकार शामिल हैं। नायब तहसीलदार अनिल शर्मा, दिलबाग सिंह एएसआइ और अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी