विद्यार्थियों को उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताया

पैन इंडिया जागरूकता मुहिम के अधीन सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:19 PM (IST)
विद्यार्थियों को उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताया
विद्यार्थियों को उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताया

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पैन इंडिया जागरूकता मुहिम के अधीन जिला और सेशन जज -कम -चेयरमैन, जिला कानूनी सेवाओं अथारिटी फरीदकोट सुमित मल्होत्रा की रहनुमाई में चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट -कम -सचिव, जिला कानूनी सेवा अथारिटी अमन शर्मा की तरफ से दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इसमें अमन शर्मा ने स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों को उनके संवैधानिक हकों और कर्तव्यों के बारे में जानकार करवाया। उनको नालसा की योजनाओं जैसे कि मुफ्त कानूनी सहायता, मीडीएशन और लोग अदालतों बारे भी जानकारी दी गई।

सुमित मल्होत्रा की अध्यक्षता में अंडरट्रायल रिव्यू समिति की बैठक भी की गई जिसमें राजदीप सिंह बराड़, एडीसी बाल कृष्ण सिगला, एसपी (डी),अमन शर्मा और जोगिन्द्र पाल, जेल सुपरिंटेंडेंट आदि मौजूद थे। बैठक में हाई शक्ति समिति की हिदायतों का पालना करते हुए कैदियों की जमानतों और पैरोल के बारे में विचार किया गया।

chat bot
आपका साथी