एनपीए बहाली की मांग पर हड़ताली डाक्टर अड़े, कर रहे पैरलल ओपीडी

एनपीए में की गई कटौती वापस लेते हुए पुरानी स्थित बहाल करने के लिए डाक्टरों की हड़ताल जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:01 PM (IST)
एनपीए बहाली की मांग पर हड़ताली डाक्टर अड़े, कर रहे पैरलल ओपीडी
एनपीए बहाली की मांग पर हड़ताली डाक्टर अड़े, कर रहे पैरलल ओपीडी

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

एनपीए में की गई कटौती वापस लेते हुए पुरानी स्थित बहाल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए सेहत विभाग के डाक्टरों की 25 जून से चल रही हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। डाक्टरों की एक महीने से अधिक समय से चल रही हड़ताल के कारण आम लोग परेशान हैं। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए राज्य सरकार भी डाक्टरों की हड़ताल खत्म करवाने की दिशा में सार्थक पहल करती हुई नहीं दिखाई दे रही है। डाक्टरों की बेमियादी हड़ताल से आम जनमानस परेशान है, हालांकि बीच-बीच में सेहत विभाग के डाक्टरों की ओर से की जाने वाली पैरलल ओपीडी कुछ हद तक मरीजों की परेशानी कम करती है, परंतु दूसरी अन्य सेवाओं के बंद रहने से लोगों को बुरा हाल है। इनसेट

सेहत मंत्री ने दिया मामला हल करने का भरोसा : डा. चंद्रशेखर

पीसीएमएस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर चंद्रशेखर कक्कड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार के सेहतमंत्री द्वारा शुक्रवार तक उनके मामले को हल करने का भरोसा दिया गया है। तब तक वह लोग अपनी हड़ताल को जारी रखेगें। यदि प्रदेश सरकार एनपीए में की गई कटौती को वापस नहीं लेती है तो शुक्रवार के बाद अगले फैसले पर विचार किया जाएगा। -------------------------- पंजाब नर्सिंग एसोसिएशन 29 को पटियाला महारैली में होगी शामिल

संवाद सूत्र, फरीदकोट,

पंजाब नर्सिंग एसोसिएशन की एक बैठक मंगलवार को सिविल अस्पताल फरीदकोट में हुई जिसमें 29 को पटियाला की महारैली में शामिल होने का फैसला किया गया।

जिला प्रधान राजिदर पाल कौर और संयुक्त सचिव रवप्रीत कौर ने बताया की पंजाब नर्सिंग एसोसिएशन फरीदकोट के बैनर तले फरीदकोट जिले की सभी नर्से 29 को पटियाला की महारैली में शामिल होकर अपनी मांगे मनवाने के लिए पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है। मीटिग के बाद उनकी एसोसिएशन ने फरीदकोट के सिविल सर्जन डा. संजय कपूर और सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. चंद्रशेखर कक्कड़ को मिल कर इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने बताया की इमरजेंसी और जच्चा बच्चा विभाग का नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी पर हजार रहेगा, बाकी सभी नर्सिंग स्टाफ पटियाला की महारैली में शामिल होगा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमरजीत कौर,खजांची परमजीत कौर, प्रेस सचिव लव प्रीत कौर हजार रहे।

chat bot
आपका साथी