गांवों में बांटे दो हजार पौधे

भाई घनैया कैंसर रोको सेवा सोसायटी ने पर्यावरण की संभाल के लिए पौधे बांट् गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:02 PM (IST)
गांवों में बांटे दो हजार पौधे
गांवों में बांटे दो हजार पौधे

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

भाई घनैया कैंसर रोको सेवा सोसायटी ने पर्यावरण की संभाल के लिए जहां खुद मुफ्त पौधे बांटने का प्रयास शुरू कर दिया है, वहीं पर्यावरण प्रेमियों समेत आम लोगों को भी प्रेरित करते कहा है कि वह गलोबिग वॉर्मिंग से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

संस्था के प्रधान गुरप्रीत सिंह चंदबाजा और सीनियर मीत प्रधान कुलतार सिंह संधवां विधायक कोटकपूरा के नेतृत्व मे सोसायटी के वफद ने गांव-गांव जा कर लोगों को फलदार, फूलदार और छायादार पौधें बांटते इसके फायदों के बारे में बाया। गांव चंदबाजा से शुरू हुआ उक्त अभियान मिशरीवाला, घुमियारा, मोरांवाली, पक्का, टहना, धूड़कोट आदि में पहुँचा और हर गांव के लोगों को 2000 पौधे बांटे।

निर्मल सिद्धू, सरपंच गुरविन्दर सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह मोरांवाली, गगनजोत सिंह चन्दबाजा, गुरजंट सिंह मिशरीवाला, बखतौर सिंह घुम्यारा, सुखवंत सिंह पक्का आदि ने बताया कि आम लोग इस गलतफहमी में हैं कि बारिशें कम पड़ने कारण ही पेड़ पैदा नहीं हो रहे, जबकि हकीकत यह है कि पेड़ न होने करके ही बारिशें नहीं पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी