देर रात मरीज को दाखिल करने को ले कर डाक्टर और परिजनों के बीच विवाद

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल के इमरजेंसी में मंगलवार देर विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:13 PM (IST)
देर रात मरीज को दाखिल करने को ले कर डाक्टर और परिजनों के बीच विवाद
देर रात मरीज को दाखिल करने को ले कर डाक्टर और परिजनों के बीच विवाद

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल के इमरजेंसी में मंगलवार देर रात लड़ाई के दौरान जख्मी हुए मरीज को दाखिल करने को लेकर ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच तकरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अपना काम छोड़ कर एक तरफ हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और मेडिकल सुपरिंटेंडेंटकी तरफ से समझाने के बाद डाक्टर अपनी ड्यूटी पर लौटे। मरीज के वारिसों के साथ आए सिविल वर्दी में पुलिस मुलाजिम की तरफ से डाक्टरों के साथ दु‌र्व्यवहार किया जिस के बाद मामला बिगड़ गया।

गांव पक्खी में झगड़े दौरान एक नौजवान जख्मी हो गया था जिस को डाक्टर इमरजेसी विभाग में दाखिल नहीं कर रहे थे। घायल की मदद के लिए थाना सीटी का एक मुलजिम मौके पर पहुंचा तो उसकी ड्यूटी पर उपस्थित डाक्टरों के साथ तकरार हो गया जिस कारण सभी डाक्टरों ने हड़ताल कर दी। सूचना मिलने के बाद मेडिकल सुपरिंटेडेंट डाक्टर सुलेख मित्तल और डीएसपी सतविन्दर सिंह विर्क मौके पर पहुंचे। डीएसपी सतविन्दर सिंह विर्क ने कहा कि डाक्टरों ने पुलिस मुलाजिम के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। घटना रात के दो बजे घटी थी। उन्होंने कहा कि करोना के मरीजों की बहुतायत के कारण घायल को दाखिल नहीं किया गया था जिस करके पुलिस मुलजिम का डाक्टरों तकरार हो गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज और अस्पताल के अहाते को करोना मरीजों के लिए आरक्षित रखा गया है। हड़ताल पर जाने वाले डाक्टरों ने अरोप लगाया कि एक पुलिस मुलजिम ने ड्यूटी पर उपस्थित डाक्टरों के साथ बदसलूकी की। इनसेट

पुलिस को दी गई शिकायत : डा. मित्तल

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुलेख मित्तल ने बताया कि मरीज के साथ आए व्यक्तियों की तरफ से ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों के साथ दु‌र्व्यवहार किया गया जिस की शिकायत पुलिस को दर्•ा करवा दी गई है। इनसेट

जांच के बाद होगी कार्रवाई : थाना मुखी

थाना प्रमुख ने कहा कि मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की तरफ से शिकायत मिली है। इसको ले कर हम विभाग के सीसीटीवी रिकार्डिंग चेक कर रहे हैं। और जांच दौरान अगर कोई तथ्य सामने आते हैं उनके आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी