मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सेहत विभाग सक्रिय

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सेहत विभाग अब पूरी तरह से तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 03:40 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 03:40 PM (IST)
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सेहत विभाग सक्रिय
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सेहत विभाग सक्रिय

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सेहत विभाग अब पूरी तरह से सक्रिय दिखाई देने लगा है। जिले के कोटकपूरा शहर के हिस्सों में डेंगू का ज्यादा प्रकोप देखते हुए सेहत विभाग द्वारा पहले से कार्य कर रही टीमों में और बढ़ोतरी की है, ताकि दवाओं के छिड़काव के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके।

सिविल सर्जन डा. संजय कूपर व एपिडिपोमालिजिस्ट डा. हिमांशु ने बताया कि जिले में डेंगू का प्रकोप रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिससे बीमारी का प्रकोप फैलने से रोका जा सके। इसी क्रम में पहले से काम कर रही टीमों की अपेक्षा अन्य टीमें फील्ड में उतारी गई है। डा. हिमांशु ने बताया कि डेंगू का प्रकोप रोकने के लिए नगर कौंसिलों द्वारा शहरों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, परंतु हम मच्छरजनित इस बीमारी को लोगों की सतर्कता व जागरूकता से ही रोक सकते हैं।

chat bot
आपका साथी