गांवों से ज्यादा शहरों में डेंगू का प्रकोप

गांवों के मुकाबले फरीदकोट जिले के शहरी हिस्सों में डेंगू के ज्यादा मामले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:01 PM (IST)
गांवों से ज्यादा शहरों में डेंगू का प्रकोप
गांवों से ज्यादा शहरों में डेंगू का प्रकोप

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

गांवों के मुकाबले फरीदकोट जिले के शहरी हिस्सों में डेंगू तेजी से अपना पैर पसार रहा है। जिले के तीनों शहरों में सबसे ज्यादा चिताजनक स्थित कोटकपूरा में बनी हुई है, यहां पर अब तक 152 डेंगू संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

पिछले साल जिले में डेंगू के कुल 430 संक्रमित मिले। किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई थी। इस साल अब तक 255 केसों की पुष्टि हो चुकी है। कोटकपूरा शहर के कई हिस्सों में परिवार के परिवार डेंगू से संक्रमित हैं। कई लोग निजी अस्पतालों में तो कई सरकारी अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग जागरूकता के अभाव में अब भी अपनी जांच नहीं करवा रहे है और देसी जुगाड़ से अपना उपचार कर रहे है।

जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नगर कौंसिल और जिला परिषद के अधिकारियों के साथ ही सेहत विभाग के अधिकारियों को यथासंभव प्रयास कर डेंगू के प्रसार को रोकने की दिशा में कदम उठाने के आदेश दिए गए थे। यह आदेश कितने प्रभावी होगें यह तो आने वाला समय ही बताएगा, परंतु जिस प्रकार से डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वह निश्चित रूप से चिताजनक है। इनसेट

डेंगू का प्रसार रोकने के लिए प्रयास जारी : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने बताया कि डेंगू का प्रसार रोकने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है और जिन हिस्सों में मच्छरजनित बीमारी का ज्यादा प्रकोप दिखाई दे रहा है, वहां पर अतिरिक्त सर्तकता के साथ दवाओं के छिड़काव हेतु टीमों में इजाफा किया जा रहा है। फरीदकोट जिले में अब तक 255 डेंगू संक्रमित मिल है-

शहरी

1. फरीदकोट-48,

2.कोटकपूरा-152,

3.जैतो-37,

ग्रामीण

1. बाजाखाना-12

2. जंडसाहिब-6,

chat bot
आपका साथी