डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन करेंगे मरे पक्षियों की मौत की जांच

फरीदकोट के मिनी सचिवालय में 150 से अधिक पक्षी मरे पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 04:40 PM (IST)
डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन करेंगे मरे पक्षियों की मौत की जांच
डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन करेंगे मरे पक्षियों की मौत की जांच

संवाद सहयोगी फरीदकोट

फरीदकोट के मिनी सचिवालय में 150 से अधिक पक्षी मरे पाए गए। आरोप है कि जामुन के पेड़ों पर कीटनाशक का स्प्रे कर पक्षियों को मारा गया है। पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी संस्थाएं सिविल प्रशासन के ध्यान में मामले को लाई और एनजीटी को भी शिकायत देने कह तैयारी है। पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी संदीप अरोड़ा, गगनदीप, विकास अरोड़ा और शंकर शर्मा ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि इतनी बड़ी तादाद में पक्षी मरे हों बल्कि हर साल ऐसे ही पक्षियों को मार दिया जाता है।

इस बार 150 से अधिक पक्षी मरे हैं। हर साल मई व जून में जब जामुन के वृक्षों पर फल लगने लगते हैं तो ठेकेदार इनकी पैदावार बढ़ाने को स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। पहले भी शिकायत दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बार भी स्प्रे किया गया। डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन डाक्टर राजीव कुमार छाबड़ा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मरे पक्षियों के सैंपल लेकर जांच कराएंगे। कार्रवाई के लिए भी लिखा जाएगा। डीसी ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन को जांच के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी