एक लाख 22 हजार 722 मीट्रिक टन धान की खरीद

डीसी विमल कुमार सेतिया ने जिले में चल रही धान खरीद व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीसी ने अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:35 PM (IST)
एक लाख 22 हजार 722 मीट्रिक टन धान की खरीद
एक लाख 22 हजार 722 मीट्रिक टन धान की खरीद

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

डीसी विमल कुमार सेतिया ने जिले में चल रही धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा के लिए खरीद एजेंसियों और मंडी अधिकारियों के साथ प्रतिदिन विशेष बैठकें कर रहे हैं। डीसी ने सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान की खरीद को लेकर किसानों, मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से मंडी में केवल सूखा धान लाने की अपील की।

डीसी ने बताया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा कल शाम तक 71186 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। धान की लिफ्टिग का काम भी सामान्य रूप से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कल शाम तक मंडियों में धान की खरीद के आंकड़ों के अनुसार पनग्रेन ने 40635 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 37864 मीट्रिक टन, पनसप 29783 मीट्रिक टन और पंजाब राज्य गोदाम निगम ने 12430 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 538 मीट्रिक टन खरीद की है, जबकि निजी व्यापारियों ने 1472 मीट्रिक टन धान की खरीद की। खरीदे गए धान में से 56432 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिग का काम पूरा कर लिया गया है।

डीसी ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान की कटाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित आदेशों का सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि धान की कटाई के समय कंबाइन पर सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाना चाहिए और धान के अवशेषों को जलाना सख्त वर्जित है।

इस अवसर पर जसजीत कौर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, जिला मण्डी अधिकारी सलोध कुमार सहित विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी