जिले में नौ फीसद आबादी को लगी वैक्सीन

फरीदकोट जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:26 PM (IST)
जिले में नौ फीसद आबादी को लगी वैक्सीन
जिले में नौ फीसद आबादी को लगी वैक्सीन

प्रदीप कुमार सिंह, फरीदकोट

फरीदकोट जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। महामारी बढ़ने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिले में अब तक 49 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें पांच हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।18 हजार से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

शनिवार को जिले के विभिन्न कोरोना वैक्सीन साइटों पर सीनियर सिटीजनों द्वारा वैक्सीन लगवाई गई। जिले में अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए जिले में पूर्व से चल रही साइटों के अलावा सभी बड़े निजी अस्पतालों में साइटों को शुरू किया गया है।

बाक्स-

आज जिले लगी कोरोना वैक्सीन-1450,

-हेल्थ वर्करों को पहली डोज 64,

-हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज 23,

-फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज-69,

-फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज-54,

-45 से 59 को पहली डोज-700,

-45 से 59 को दूसरी डोज-57,

-सीनियर सिटीजनों को लगी पहली डोज-454,

-सीनियर सिटीजनों को लगी दूसरी डोज-46,

बाक्स-

अब तक प्रयोग हुई कोरोना वैक्सीन की कुल शीशी-5005

-कोवाशील्ड-4959,

-कोवासीन-46,

बाक्स-

अब तक कुल 49479 डोज वैक्सीन की लोगों को जिले चुकी है-

-हेल्थ वर्करों को पहली डोज-5673,

-हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज-3422,

-फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज-4131,

-फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज-978,

-45 से 59 को पहली डोज-15622,

-45 से 59 को दूसरी डोज-278,

-सीनियर सिटीजनों को लगी पहली डोज-18913,

-सीनियर सिटीजनों को लगी दूसरी डोज-462, इनसेट

हर आठवां व्यक्ति मिल रहा है कोरोना संक्रमित

फरीदकोट जिले में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है। जिले में जितने संख्या में रोजाना कोरोना सैंपल हो रहे है, उसमें औसतन आठवां व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। वर्तमान में छह सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं यदि इसी तरह से और संख्या बढ़ती रही तो हालात सभी के लिए खराब होगें, ऐसे में शासन-प्रशासन लोगों को महामारी के प्रति सतर्क रहने की अपील कर रहा है।

बाक्स-

जिले में दो कंटेनमेंट जोन व दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन

कोरोना महामारी की बढ़ती संख्या को देखते जिन हिस्सों में कोरोना महामारी के ज्यादा संक्रमित मिल रहे है, उन सभी हिस्सों संख्या के अनुरूप माइक्रो कंटेनमेंट व कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर के अनुसार फरीदकोट जिले में फरीदकोट सब डिवीजन में दो कंटेंमेंट और दो माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाए गए है।

chat bot
आपका साथी