कंप्यूटर एसोसिएशन ने दिया एसडीएम को मांगपत्र

पंजाब सरकार की तरफ से कंप्यूटर सेंटरों पर लगाई गई रोक से संबंधित मंगर्प दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:31 PM (IST)
कंप्यूटर एसोसिएशन ने दिया एसडीएम को मांगपत्र
कंप्यूटर एसोसिएशन ने दिया एसडीएम को मांगपत्र

संवाद सूत्र, जैतो

पंजाब सरकार की तरफ से कंप्यूटर सेंटरों पर लगाई गई रोक से संबंधित मंगलवार को कंप्यूटर एसोसिएशन ने स्थानीय सब डिविजन के एसडीएम डा. मनदीप कौर को एक मांगपत्र दिया। इसमें कंप्यूटर सेंटर के मालिकों की तरफ से कंप्यूटर सेंटर खुलवाने के लिए विनती की गई।

उन्होंने कहा कि हमें कंप्यूटर सेंटर का किराया देना पड़ रहा है जिस कारण हम अपना किराया भरने में भी असमर्थ हैं। हर्ष बांसल ने कहा कि सभी कंप्यूटर ेंटरों के पास 10 से 15 कंप्यूटर हैं जो कि पहले ही कोविड नियमों का पालन कर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारे कंप्यूटर सेंटर खुलवाती है तो हम सरकार की कोविड-19 की हिदायतों का पालन करेंगे।

इस मौके हर्ष कंप्यूटर सैंटर के मालिक हर्षदीप बांसल, मंगला कंप्यूटर सेंटर के मालिक कनब मंगला, जिप कंप्यूटर सेंटर के मालिक कीमत गोयल, एमआरडीएस कंप्यूटर सैंटर के मालिक जसपालजीत सिंह, अरायज कंप्यूटर सेंटर के मालिक किरनप्रीत कौर, टच्च स्टोन कंप्यूटर टाईपिग सैंटर के मालिक वीरपाल कौर और रविन्दरपाल सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी