चित्रकला में गुरवीर कौर व वाचन में सनाया प्रथम

छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए ओलंपियाड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:27 PM (IST)
चित्रकला में गुरवीर कौर व वाचन में सनाया प्रथम
चित्रकला में गुरवीर कौर व वाचन में सनाया प्रथम

संवाद सूत्र, जैतो

छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए ओलंपियाड प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां छात्रों की प्रतिभा का विकास करती हैं। इसी उद्देश्य को लेकर सिल्वर आक्स स्कूल सेवेवाला जैतो में जीएम हाट्स द्वारा आयोजित ग्रेट माइंड्स क्रिएटिविटी ओलंपियाड करवाया गया। यह ओलंपियाड आनलाइन माध्यम द्वारा करवाया गया। इसमें एलकेजी से चौैथी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ओलंपियाड की तीन श्रेणियां थीं चित्र कला, वाचन तथा लेखन। इन तीनों श्रेणियों द्वारा छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा की छात्रा गुरवीर कौर ने चित्र कला में तथा दूसरी कक्षा की छात्रा सनाया ने वाचन कला में प्रथम स्थान प्राप्त किए। दोनों विजेताओं को जीएम हाट्स द्वारा 500-500 रुपये और मेडल प्रदान किए गए। 16 अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। बाकी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट दिए गए। स्कूल की मुख्य अध्यापिका धर्मेंद्र कौर तथा व्यवस्था ब्लॉक के कार्यकर्ता शैली को जीएम हाट्स द्वारा इस ओलंपियाड का प्रबंध करने तथा ब बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट तथा उपहार प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी